Gold Rate Today: सोने-चांदी के दामों में लगी आग!, सर्राफा बाजार में मचा हाहाकार

पिछले कई महीनों से सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में आग लगी हुई है। अब एक बार फिर इन दोनों कीमती धातुओं के दामों में बड़ा उछाल देखने को मिला है।

By :  Surya Soni
Update: 2026-01-29 06:32 GMT

Gold Rate Today: पिछले कई महीनों से सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों में आग लगी हुई है। अब एक बार फिर इन दोनों कीमती धातुओं के दामों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। MCX में गुरूवार को एक किलो चांदी के भाव 4 लाख को पार कर गए, जबकि सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 1.80 लाख तक पहुंच गया। गत कई महीनों से सोने-चांदी की बढ़ती कीमत से सर्राफा बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। इन दोनों कीमती धातुओं के बढ़ते दामों के कारण यह आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है।


सोने-चांदी के दामों में लगी आग!


देश-विदेश में लोगों की निवेश की पहली पसंद अब सोने-चांदी को माना जा रहा है। पिछले कई महीनों से जिन लोगों ने सोने-चांदी में निवेश किया उनको काफी मुनाफा हुआ है। ऐसे में अब बाजार में अन्य निवेशकों का रुझान भी सोने-चांदी की तरफ बढ़ गया है। निवेशकों की मजबूत मांग के चलते गुरूवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 20 हज़ार प्रति किलो तक बढ़कर 4,04,000 तक पहुंच गई। जबकि सोने में 12 हज़ार प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोने का भाव 1.8 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाइ लेवल पर पहुंच गया।

सर्राफा बाजार में मचा हाहाकार

सोने-चांदी की बढ़ती कीमत के चलते सर्राफा बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। सोने-चांदी का कारोबार करने वाले लोगों को बढ़ती कीमत के चलते काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स बाजार पर सोने के वायदा भाव ने पहली बार 5,600 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस का आंकड़ा पार कर दिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने भी सोने की चमक बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभाई है।

एक महीने में 1.60 लाख रूपये महंगी हुई चांदी

बता दें सोने-चांदी की कीमत में साल 2026 की शुरुआत के साथ ही भयंकर तेजी देखने को मिली थी। अगर बात करें 1 जनवरी 2026 को चांदी के भाव की तो दिल्ली सर्राफा बाजार में इसकी कीमत 2.40 लाख रूपये थी। लेकिन उसके बाद जैसे चीन ने चांदी के एक्सपोर्ट पर रोक लगाई तो चांदी के भाव सातवें आसमान पर पहुंच गए है। पिछले एक महीने से कम समय में चांदी के भाव में 1.60 लाख रूपये तक बढ़ गए हैं।

कीमतों में इतनी जबरदस्त तेजी?

सोने-चांदी की बढ़ती कीमत से जयपुर का ज्वैलरी मार्केट भी काफी मंदा हो चुका हैं। जयपुर के कुंदन जड़ाई का काम विश्व प्रसिद्ध हैं, लेकिन सोने की रेट में भयंकर तेजी से कुंदन-जड़ाई का कार्य भी काफी प्रभावित हुआ हैं। कुंदन जड़ाई से जुड़े कारोबारी दीपक डांवर ने बताया कि ''अगर इसी तरह भाव बढ़ते रहे तो आने वाले समय में कुंदन-जड़ाई के काम में काफी मंदी देखने को मिलेगी।''      

Tags: