IND vs SA Highlights: कटक में भारत की बड़ी जीत, अफ्रीका को 101 रनों से दी मात
IND vs SA Highlights: वनडे सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज में भी जीत से अपना खाता खोला है। टीम इंडिया ने कटक में खेले गए पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम को 101 रनों के बड़े मार्जिन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ्रीका के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में अफ्रीका की टीम सिर्फ 74 रनों पर ढेर हो गई।
हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी
इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने निराश किया था। एक समय भारत ने अपने पांच विकेट सिर्फ 104 रनों के स्कोर पर गंवा दिए थे। उस समय 150 रनों का स्कोर भी काफी दूर लग रहा था। लेकिन इसके बाद हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को 175 रनों तक पहुंचा दिया। पंड्या ने इस मैच में सबसे ज्यादा 59 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 28 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के जड़े।
74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई अफ्रीका
इस मैच में अफ्रीका के बल्लेबाज़ों ने अपने फैंस को काफी निराश किया। अफ्रीका की टीम ने टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन टी-20 सीरीज के पहले ही मैच में उनकी बल्लेबाज़ी पूरी तरह फ्लॉप नज़र आई। भारत के 176 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीका की टीम सिर्फ 12.3 ओवर में 74 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच : 9 दिसंबर : कटक
दूसरा टी20 मैच : 11 दिसंबर : चंडीगढ़
तीसरा टी20 मैच : 14 दिसंबर : धर्मशाला
चौथा टी20 मैच : 17 दिसंबर : लखनऊ
पांचवां टी20 मैच : 19 दिसंबर : अहमदाबाद
ये भी पढ़ें:
भारत-अफ्रीका पहला टी-20 मुकाबला, देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1