आखिरकार वेस्टइंडीज ने तोड़ा हार का सिलसिला, आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को हराया
WI vs PAK 2nd T20: वेस्टइंडीज की टीम अपने होम ग्राउंड पर पिछले छह मैचों में हार के बाद जीत दर्ज करने में कामयाब हुई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार पांच मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम ने भी वेस्टइंडीज को पहले टी-20 मैच में हरा दिया। लेकिन अब दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए हार का सिलसिला तोड़ने में सफल हो गई। इस मैच में जेसन होल्डर ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिलाई।