Smriti Mandhana Records: भारतीय महिला टीम का लगातार शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा हैं। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के चार मैच टीम इंडिया ने अपने नाम करते हुए सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली। चौथे टी-20 मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 221 रनों का बड़ा बड़ा स्कोर बनाया। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 191 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने इस मैच में 30 रनों से जीत दर्ज की।
मंधाना और शेफाली की धमाकेदार पारी
इस सीरीज में टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा जबरदस्त फॉर्म में नज़र आई हैं। दूसरे और तीसरे टी-20 में अर्धशतक जड़ने के बाद एक बार फिर शेफाली ने चौथे मैच में भी ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए 79 रनों की पारी खेली। इस मैच में उनका साथ स्मृति मंधाना ने भी खूब दिया। मंधाना ने इस मैच में 80 रनों की पारी खेली। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की बड़ी साझेदारी हुई।
मंधाना ने किया बड़ा कारनामा
इस मैच में टीम इंडिया की धाकड़ ओपनर बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने तूफानी पारी खेली। मंधाना ने अपनी इस पारी में 48 गेंदों का सामने करते हुए 80 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 11 चौके और तीन छक्के भी जड़े। इन तीन छक्कों की सहायता से मंधाना ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। स्मृति मंधाना अब महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्सर लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गईं। धाना के नाम पर महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 80 छक्के हो गए हैं, जबकि हरमनप्रीत ने 78 छक्के लगाए थे।
भारतीय महिला टीम की लगातार चौथी जीत
इस पांच मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका की टीम का ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला हैं। लगातार चार मैचों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली। श्रीलंका की टीम अपनी पहली जीत के लिए तरस गई। अब आखिरी मैच में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। जबकि श्रीलंका की टीम जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह