PAK vs SL T20 series: पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज़ बाबर आज़म पिछले काफी समय से ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हाल ही में बाबर आज़म को बिग बैग लीग के लिए उनका चयन हुआ था। लेकिन वहां भी वो कुछ ख़ास कमाल अब तक नहीं दिखा पाए हैं। अब बाबर आज़म को पीसीबी ने बड़ा झटका दिया है। बाबर आज़म को आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है।
बिग बैश लीग में खेल रहे हैं आज़म
पाकिस्तान के कई प्रमुख खिलाड़ी इस समय बिग बैश लीग में खेल रहे हैं। बाबर के अलावा मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ इस लीग का हिस्सा बने हुए हैं। हालांकि पाकिस्तान के एक और प्रमुख खिलाड़ी, जो बिग बैश लीग का हिस्सा हैं उसी वापसी हुई हैं। बता दें ऑलराउंडर शादाब खान की भी वापसी हुई है। शादाब खान को बिग बैश लीग को बीच में छोड़ना पड़ेगा।
7 जनवरी को खेला जाएगा पहला टी-20 मैच
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अगले महीने की शुरुआत में टी-20 सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर रहेगी। जहां सीरीज का पहला मैच 7 जनवरी को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी20 मैच 9 जनवरी और आखिरी मैच 11 जनवरी को होगा। ये सभी मुकाबले श्रीलंका के दांबुला इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पाकिस्तानी टीम का स्क्वाड:
सलमान अली आगा (कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा नफे, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शादाब खान, उस्मान खान, उस्मान तारिक।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह