Melbourne Test: एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विकेटों की झड़ी लग गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 152 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड की टीम की हालात कुछ ज्यादा ख़राब नज़र आई। इंग्लैंड टीम पहली पारी में 110 रन पर सिमट गई।
जोश टंग की घातक गेंदबाजी
मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन गेंदबाज़ों का बोलबाला देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 152 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज़ जोश टंग की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। जोश टंग ने 45 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने अपने इस पांच विकेट हॉल में जेक वेदराल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, माइकल नेसर और स्कॉट बोलैंड को शिकार बनाया। उनके आलावा गस एटकिंसन ने 14 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की भी खस्ता हालात
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी जल्दी खत्म होने के बाद पहले ही दिन इंग्लैंड को बल्लेबाज़ी का मौका मिल गया। लेकिन इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की और भी खस्ता हालात नज़र आई। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 110 रन पर सिमट गई। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 42 रनों की लीड मिली. इंग्लैंड की पहली पारी में हैरी ब्रूक ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से माइकल नेसर ने चार और स्कॉट बोलैंड ने तीन विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया के पास 3-0 की अजेय बढ़त
एशेज सीरीज में इस बार इंग्लैंड का काफी ख़राब प्रदर्शन नज़र आया। ऑस्ट्रेलिया ने इस ऐतिहासिक सीरीज में लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की। कंगारू टीम टेस्ट सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त लेने के साथ-साथ एशेज रिटेन कर चुकी है। इग्लैंड के पास अब बाकी दो टेस्ट मैचों में जीत के साथ लाज बचाने का मौका है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह