खतरे में सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास
Joe Root Test Records: टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड आज भी सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने काफी समय पहले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था, लेकिन उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी अब तक कोई दूसरा बल्लेबाज़ नहीं कर पर पाया। मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट अपनी शतकीय पारी के दौरान कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। जो रुट अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं।