INDW vs SLW 4th T20: भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 खेली जा रही हैं। इस सीरीज के पहले तीन मैचों में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। अब सीरीज का चौथा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। पहले तीनों टी20 मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
शैफाली वर्मा की फॉर्म में वापसी
इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए एक अच्छा संकेत शैफाली वर्मा की फॉर्म में वापसी का देखने को मिला हैं। शेफाली वर्मा अपनी ख़राब फॉर्म के चलते पिछले कुछ समय से आलोचना का सामना कर रही थी। लेकिन अब उन्होंने अपने बल्ले से आलोचकों को करारा जवाब दिया हैं। तीसरे टी20 मैच में भी उनका बल्ला जमकर बोला और उन्होंने 42 गेंदों में 79 रन बनाए। हालांकि स्मृति मंधाना का बल्ला इस सीरीज में खामोश रहा हैं।
कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट
भारत और श्रीलंका महिला टीम के बीच चौथा टी20 मुकाबला 28 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच की मेजबानी तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम करेगा। भारतीय समय के अनुसार मैच की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। वहीं टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी शाम 6.30 बजे होगा। चौथे टी20 मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जबकि ऑनलाइन इस मैच स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप देखने को मिलेगी।
स्मृति मंधाना की नज़र बड़े रिकॉर्ड पर
भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का श्रीलंका के खिलाफ जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में बल्ला खामोश ही देखने को मिला है। लेकिन चौथे मैच में मंधाना के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी होगा। स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 9973 रन बना चुकी हैं। ऐसे में 27 रन बनाने के साथ ही मंधाना अपने 10000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेंगी।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह