IND vs SA 3rd T20 Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जाना हैं। फिलहाल दोनों टीमों ने इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर रखी हैं। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला बेहद निर्णायक रहने की उम्मीद हैं। जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी वो सीरीज में 2-1 से बढ़त बना लेगी।
टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव होंगे..?
तीसरे मैच में टीम इंडिया दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। पहले दो मैचों में अपनी बल्लेबाज़ी से निराश करने वाले शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता हैं। जबकि उनकी जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता हैं। या फिर जितेश शर्मा की जगह सैमसन को खेलने का अवसर मिलेगा। ऐसे में अभिषेक शर्मा के साथ सैमसन आज पारी की शुरुआत करते नज़र आ सकते हैं। जबकि गिल को टीम में रखा तो वो तीसरे स्थान पर बल्लेबाज़ी के लिए उतर सकते हैं।
अर्शदीप सिंह की छुट्टी भी तय!
टीम इंडिया धर्मशाला में तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह को प्लेइंग 11 से बाहर रख सकती है। उन्होंने पिछले दोनों मैचों में साधारण गेंदबाज़ी की। दूसरे मैच में तो उन्होंने कई वाइड बॉल भी डाली थी। ऐसे में धर्मशाला की तेज पिच पर अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को टीम में जगह मिल सकती हैं। जसप्रीत बुमराह के साथ हर्षित राणा इस मैच में टीम को गेंदबाज़ी में अच्छी शुरुआत दे सकते हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले को जीतने के साथ सीरीज को 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा। दक्षिण अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, कॉर्बिन बॉश, डोनोवन फरेरा, केशव महाराज और एनरिक नॉर्टजे।
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ विराट ने रचा इतिहास, इस मामले में बने नंबर-1 जो रूट ने एशेज में जड़ा शतक, ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली सेंचुरी