IND vs SA 2nd ODI Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार यानी आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला होने जा रहा हैं। दोनों टीमों के बीच पहले मैच की भिड़ंत रायपुर के स्टेडियम में होगी। टीम इंडिया ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी हैं। रांची के बाद अब रायपुर में विराट कोहली और रोहित शर्मा एक बार फिर अपना जलवा दिखाएंगे। चलिए एक नज़र डालते हैं इस मैच में कैसी हो सकती हैं दोनों टीमों प्लेइंग 11...
टीम इंडिया में पंत की होगी वापसी..?
इस मैच में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती हैं। पहले मैच में टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ी क्रम थोड़ा कमजोर नज़र आ रहा था। ऐसे में दूसरे मैच में भारतीय टीम में धाकड़ बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को जगह मिल सकती हैं। अगर पंत की वापसी होती हैं तो फिर ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर होना पड़ सकता हैं। पहले मैच में गायकवाड़ कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे।
नीतीश कुमार को मिलेगा मौका..?
इस मैच में टीम इंडिया में एक और बड़े बदलाव की संभावना नज़र आ रही हैं। टीम में एक और ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता हैं। तेज गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रायपुर में नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता हैं। भारत ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 350 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन गेंदबाज़ी अच्छी नहीं रहने के कारण अफ्रीका की टीम जीत के बिल्कुल करीब पहुँच गई थी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, वॉशिंगनटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रियान रिकल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ऐडेन मार्कराम, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर।
ये भी पढ़ें: एक बार फिर स्टेडियम में दिखेंगे एमएस धोनी!, रांची में बढ़ाएंगे टीम इंडिया जोश एमएस धोनी के घर डिनर पर पहुंचे विराट कोहली, खुद कार ड्राइव करके होटल तक छोड़ा