IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया। इस मैच के तीसरे ही दिन टीम अफ्रीका की टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की। टीम इंडिया के सामने इस मैच को जीतने के लिए 123 रनों का छोटा सा टारगेट था। लेकिन अफ़्रीकी गेंदबाज़ों के आगे भारतीय बल्लेबाज़ी पूरी तरह नाकाम नज़र आई। अफ्रीका ने दूसरी पारी में भारत को सिर्फ 93 रनों पर ही सिमट दिया। इसके साथ ही अफ्रीका ने कोलकाता टेस्ट मैच में 30 रनों से जीत दर्ज की।
भारत की पहली पारी 189 रनों पर ऑल आउट
कोलकाता टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला हैं। इस मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी सिर्फ 189 रनों पर ही सिमट गई। इस मुकाबले में अफ्रीका के गेंदबाज़ों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला हैं। लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 30 रनों की बढ़त मिली थी। लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ 93 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 153 रन बनाकर ढेर हुई।
कोलकाता टेस्ट में अफ्रीका की रोमांचक जीत
साउथ अफ्रीका की टीम ने कोलकाता टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ 30 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। भारत के सामने अफ्रीका की टीम ने जीत के लिए 123 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन दूसरी पारी में अफ्रीका के स्पिनर्स की शानदार गेंदबाज़ी के चलते टीम इंडिया सिर्फ 93 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस टेस्ट मैच में जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। दूसरी पारी में अफ्रीका की तरफ से साइमन हार्मर ने चार सफलता हासिल की।
159 रनों पर ढेर हो गई अफ्रीका
इस मैच में कोलकाता के मैदान पर अफ्रीका के बल्लेबाज़ों की ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला। रिकेल्टन और मार्करम के आउट होने के बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था। अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 159 रनों पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि वियान मुल्डर ने 24, टॉनी डि जॉर्जी ने 24 रन, रेयान रिक्लेटन ने 23 रन बनाए। बुमराह ने सिर्फ 27 रन देकर पांच बड़ी सफलता हासिल की। जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें: वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर