Hurricane Melissa News: मेलिसा तूफ़ान के चलते कई देशों में भारी तबाही मची हुई हैं। एक दिन पहले मेलिसा तूफ़ान ने जमैका में कहर बरपाया। इसके बाद तेज हवाओं के साथ आगे बढ़ते हुए मेलिसा तूफ़ान के चलते हेती में भी बाढ़ आ गई। इस विनाशकारी तूफ़ान के चलते अब तक कई लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ला डिग्यू नदी के तटबंध टूटने के चलते बाढ़ आ गई, जिसके चलते 25 लोगों की मौत हो गई है।
कई मकान ढह गए
जमैका के साथ मेलिसा तूफ़ान हैती में जमकर कहर बरपाया। बाढ़ के चलते कई इलाकों में पानी भर गया, जिसके चलते कई मकान ढह गए। बताया जा रहा हैं कि मरने वालों लोगों की संख्या में इजाफा भी हो सकता हैं, क्योंकि अभी भी मलबे में काफी लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही हैं। तूफान ‘मेलिसा’ के कारण आई भारी बाढ़ से बचाव के लिए निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने में कठिनाई हो रही है।
संयुक्त राष्ट्र ने हेती और क्यूबा को दी बड़ी सहायता
बता दें यूएन महासचिव ने इस तूफ़ान के कारण मौत के शिकार हुए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके साथ ही इस आपदा से निपटने के लिए संयुक्त राष्ट्र ने हेती और क्यूबा को बड़ी सहायता देने की घोषणा की। संयुक्त राष्ट्र ने हेती और क्यूबा को, तूफ़ान मेलिसा का सामना करने में ठोस उपायों के लिए, अपने केन्द्रीय आपातकालीन सहायता कोष से 40-40 लाख डॉलर की राशि आवंटित की है।
क्यूबा में 7 लाख लोगों को सुरक्षित जगह भेजा
तूफान मेलिसा बुधवार शाम को क्यूबा पहुंच गया है। इसकी रफ्तार 208 किमी प्रति घंटा है। इससे पहले मंगलवार रात इसने जमैका में भारी तबाही मचाई। क्यूबा में तूफान आने से पहले 7 लाख 35 हजार लोगों को सुरक्षित जगह भेजा दिया गया।
ये भी पढ़ें: मेक्सिको में भारी बारिश के बाद बाढ़ ने मचाई तबाही, अब तक 41 लोगों की मौत तुर्की में आया जोरदार भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 तीव्रता गई मापी