अमेरिकी राष्ट्रपति से जेलेंस्की की हुई मुलाकात, ट्रंप का बड़ा बयान आया सामने

Update: 2025-12-29 02:37 GMT
Russia Ukraine peace talks: पिछले चार साल जारी रूस-यूक्रेन युद्ध के विराम के फिलहाल कोई आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। दोनों ही देशों के नेता झुकने के लिए तैयार नहीं हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फिर मुलाकात की। उनकी इस मुलाकात से पहले रूस ने कीव पर बड़ा हमला करते हुए अपनी मंशा जाहिर कर दी। अब अमेरिकी राष्ट्रपति से जेलेंस्की की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

ट्रंप का बड़ा बयान आया सामने

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच काफी देर तक मीटिंग हुई। इस मीटिंग के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ''रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म करने के लिए शांति समझौता बेहद करीब है। लेकिन जमीन का मामला सबसे बड़ा है, जिसे सुलझाया जाना बाकी है।

अभी समझौता कर लें तो बेहतर है: डोनाल्ड ट्रंप

बता दें यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से काफी देर तक वार्ता की। पुतिन से बात के बाद ट्रंप ने वोलोदिमीर जेलेंस्की से कहा कि ''राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन की मदद करना चाहते हैं। रूस सस्ती ऊर्जा और बिजली यूक्रेन को देना चाहता है। ट्रंप ने जेलेंस्की के सामने कहा कि अभी समझौता कर लें तो बेहतर है।

रूस ने कीव पर किया बड़ा हमला

रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। दोनों देशों के बीच पिछले तीन साल से ज्यादा समय से विवाद के चलते लड़ाई जारी हैं। दो दिन पहले ही रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया। बता दें इस घटना ने एक बार फिर साफ़ कर दिया कि रूस किसी भी हालात में मानने के लिए तैयार नहीं हैं। ये भी पढ़ें: अमेरिका: कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत, कई घायल व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, ट्रंप ने बताया आतंकी हमला
Tags:    

Similar News