Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं। दोनों देशों के बीच पिछले तीन साल से ज्यादा समय से विवाद के चलते लड़ाई जारी हैं। अब एक बार फिर रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा मिसाइल और ड्रोन हमला किया। यह हमला 27 दिसंबर की रात को किया गया। हमला इतना खतरनाक था कि धमाकों की आवाजें दूर तक सुनाई दी। फिलहाल यूक्रेन की तरफ से इसको लेकर जन-माल की हानि की जानकारी नहीं दी गई हैं।
दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाजें
यूक्रेन की राजधानी कीव पर 27 दिसंबर को रूस ने बड़े पैमाने पर मिसाइल और ड्रोन हमला किया। इस हमले के चलते कीव से करीब 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित ब्रावरी शहर में हमलों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, रूस ने किंझाल हाइपरसोनिक मिसाइल, चार इस्कैंडर बैलिस्टिक मिसाइल और कई कालिब्र क्रूज मिसाइलें कीव पर दागीं।
डोनाल्ड ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात से पहले हमला
बता दें इस घटना ने एक बार फिर साफ़ कर दिया कि रूस किसी भी हालात में मानने के लिए तैयार नहीं हैं। क्योंकि एक दिन बाद ही डोनाल्ड ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात होने जा रही हैं। शांति वार्ता को लेकर अहम बैठक से पहले रूस की तरफ से यह बड़ा हमला किया गया हैं।
चार साल से जारी युद्ध
रूस और यूक्रेन के बीच कई शांति वार्ता के दौर के बावजूद युद्ध पिछले चार साल से जारी हैं। इसकी रोक के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप कई प्रयास कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल कोई बात बनती दिखाई नहीं दे रही हैं। अब एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच रविवार को फ्लोरिडा में होने वाली शांति बैठक होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका: कैलिफोर्निया में अंधाधुंध फायरिंग, 4 की मौत, कई घायल व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, ट्रंप ने बताया आतंकी हमला