UAE Saudi Arabia Tension: सऊदी अरब और यूएई में बढ़ा तनाव, मुकल्ला पर किया हवाई हमला

Update: 2025-12-31 04:24 GMT
UAE Saudi Arabia Tension: जहां एक तरफ रूस और यूक्रेन के बीच पिछले चार सालों से युद्ध चल रहा हैं। इसके अलावा कई अन्य देशों के बीच भी सैन्य संघर्ष देखने को मिला हैं। अब खाड़ी के दो ताकतवर देशों के बीच भी तनाव बढ़ गया हैं। पिछले कुछ दिनों से सऊदी अरब और यूएई में तनातनी देखने को मिली हैं। सऊदी अरब ने अचानक एक मामले में संयुक्त अरब अमीरात को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे डाला है।

मुकल्ला पर किया हवाई हमला

बता दें मंगलवार सऊदी अरब ने यमन के बंदरगाह शहर मुकल्ला पर हवाई हमला किया। सऊदी अरब ने कहा कि ये हमले इसलिए किए गए क्योंकि यूएई की मदद से इस बंदरगाह पर 'सदर्न ट्रांज़िशनल काउंसिल' (एसटीसी) के लिए हथियारों की खेप पहुंचाई जा रही थी। सऊदी अरब ने गत 3 दिनों में यमन के अलगाववादियों पर 2 बड़े हवाई हमले किए हैं।

दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

बता दें सऊदी अरब ने यमन की प्रेसिडेंशियल लीडरशिप काउंसिल के हवाले से कहा था कि यूएई चौबीस घंटे के भीतर यमन से अपनी सभी सेनाओं को वापस बुलाए। वहां के किसी भी गुट को सैन्य और आर्थिक सहयोग देना बंद कर दे। सऊदी ने सीधे यूएई को अलगाववादियों की हालिया प्रगति से का जिम्मेदार बताते हुए अबू धाबी को कड़ी चेतावनी देते कहा कि उसके कार्य “अत्यधिक खतरनाक” हैं।

सऊदी अरब से सैनिकों को वापस बुलाएगा यूएई

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने मंगलवार को घोषणा की कि वह सऊदी अरब से अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूएई के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वह सुरक्षा कारणों और आतंकवाद-रोधी अभियानों की प्रभावशीलता को ध्यान में रखते हुए अपने बचे हुए सैन्य कर्मियों को स्वेच्छा से वापस बुलाएगा।
ये भी पढ़ें:
17 साल बाद वापस बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान, सोशल मीडिया पर किया भावुक पोस्ट बांग्लादेश में अब कलाकार बन रहे हैं निशाना, सिंगर जेम्स के कंसर्ट पर किया हमला, कई घायल
Tags:    

Similar News