SMAT 2025 Final: टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के साथ टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त हैं, इस दौरान भारतीय घरेलू क्रिकेट में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की धूम देखने को मिली हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का में आज फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज हरियाणा-झारखंड के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। चलिए जानते हैं इस ट्रॉफी में दोनों टीमों का कैसा रहा प्रदर्शन...
झारखंड की टीम सिर्फ एक मैच हारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार झारखंड की टीम का बोलबाला देखने को मिला हैं। ईशान किशन की कप्तानी में झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस बार लगातार 9 मैचों में जीत दर्ज की। हालांकि अंतिम मैच में झारखंड की टीम को आंध्र प्रदेश के सामने हार का सामना करना पड़ा हैं। झारखंड की टीम में ईशान किशन के अलावा विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज और अनुकूल रॉय स्टार बल्लेबाज़ शामिल हैं।
हैदराबाद को हराकर फाइनल में पहुंची हरियाणा
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड के अलावा इस सीजन में हरियाणा का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ़ रहा हैं। अंकित कुमार की कप्तानी में हरियाणा की टीम का जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला हैं। इस सीजन में हरियाणा के कप्तान अंकित कुमार ने 10 पारियों में 448 रन बनाकर टॉप स्कोरर की रेस में पहले स्थान पर बने हुए है। बता दें झारखंड और हरियाणा के बीच खिताबी मुकाबला आज 18 दिसंबर को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
कहां देख सकते हैं फाइनल मैच लाइव टेलीकास्ट
झारखंड और हरियाणा के बीच फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा। जबकि टॉस इससे आधा घंटा पहले यानी 4 बजे होगा। मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए जियो हॉटस्टार ऐप पर उपलब्ध रहेगा।
दोनों टीमों के स्क्वाड:
झारखंड: ईशान किशन (कप्तान/विकेटकीपर), विराट सिंह, कुमार कुशाग्र, रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, पंकज कुमार, राजनदीप सिंह, बाल कृष्णा, विकाश सिंह, सुशांत मिश्रा, सौरभ शेखर, अमित कुमार, उत्कर्ष सिंह। हरियाणा: अंकित कुमार (कप्तान), अर्श रंगा, निशांत सिंधु, आशीष सिवाच, यशवर्धन दलाल (विकेटकीपर), सामंत जाखड़, पार्थ वत्स, सुमित कुमार, अंशुल कंबोज, अमित राणा, ईशांत भारद्वाज, विवेक नरेश कुमार, अनुज ठकराल, अर्पित राणा, भुवन रोहिल्ला और मयंक शांडिल्य।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन पर हुई धनवर्षा, KKR ने 25.2 करोड़ में खरीदा आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन आज, 359 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव