Harry Brook Records: एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। मेलबर्न टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन कुल 20 विकेट गिरे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो वह अपनी पहली पारी में सिर्फ 152 रन बनाकर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 110 रनों ढेर हो गई। लेकिन इस मैच में हैरी ब्रूक ने एक बड़ा कारनामा कर दिखाया।
सबसे तेज 3000 टेस्ट रन
हैरी ब्रूक इससे पहले भी टेस्ट मैचों में बड़ा कारनामा कर चुके हैं। मेलबर्न टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की तरफ से ब्रूक इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। उन्होंने अपनी इस पारी में 41 रन बनाए जिसके दम पर वह अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी करने में कामयाब रहे। ब्रूक अब टेस्ट में सबसे कम गेंदों में 3000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जिसमें उन्होंने ये कारनामा सिर्फ 3468 गेंदों में किया है।
गिलक्रिस्ट के नाम था ये रिकॉर्ड
बता दें ब्रूक से पहले टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 3 हज़ार रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट के नाम था। गिलक्रिस्ट ने टेस्ट में 3000 रन सिर्फ 3610 गेंदों में पूरे किए थे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर का नाम हैं। वार्नर ने 4047 गेंदें खेलकर यह मुकाम हासिल किया था।
पहले विकेटों की झड़ी लग गई
एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है। एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन विकेटों की झड़ी लग गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 152 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड की टीम की हालात कुछ ज्यादा ख़राब नज़र आई। इंग्लैंड टीम पहली पारी में 110 रन पर सिमट गई।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह