भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, अफ्रीका को हराकर जीता वर्ल्ड कप का खिताब
World Cup title: भारतीय महिला टीम ने रविवार देर रात इतिहास रचा दिया। मुंबई में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला विश्वकप का खिताब अपने नाम किया। इस खिताबी मुकबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई।