ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का टी-20 में किया सूपड़ा साफ, 5-0 से सीरीज की अपने नाम
WI vs Aus T20 Series: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का मंगलवार को समापन हो गया। टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार के बाद अब वेस्टइंडीज को टी-20 सीरीज में भी करारी हार का सामना करना पड़ा हैं। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस सीरीज को 5-0 से जीतकर इतिहास रच दिया। टी-20 इतिहास में यह पहला मौका हैं जब ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 में कोई सीरीज 5-0 से अपने नाम की हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के एक बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।