बिहार की सियासत गरमाई, चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर को लेकर दिया बड़ा बयान
Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक आ गए हैं। ऐसे में बिहार की सियासत गरमाई हुई हैं। इस समय नेताओं के बीच बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर देखने को मिल रहा हैं। जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इसको लेकर अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफ कहा कि प्रशांत किशोर अगर आरोप लगा रहे हैं तो उसके सबूत भी पेश करें।
चिराग पासवान ने दिया बड़ा बयान
जन सुराज पार्टी के प्रशांत किशोर ने अपने बयानों से बिहार की राजनीति में बड़ी हलचल मचा दी। अब इसको लेकर चिराग पासवान ने कहा कि, “किस आधार पर यह आरोप लगाए जा रहे हैं, यह स्पष्ट होना चाहिए। यदि आरोप सही हैं और सबूतों के साथ पेश किए जा रहे हैं तो इसके ऊपर विचार करेंगी यह जांच का विषय है। लेकिन अगर यह केवल राजनीतिक लाभ के लिए किया गया है तो जिन पर आरोप लगे हैं, वे मानहानि का मुकदमा भी कर सकते हैं।”
ऐसी राजनीति पहली दिल्ली में देखी: पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर के बयान पर कहा कि "ऐसी राजनीति एक बार हम लोगों ने दिल्ली में भी देखी थी जब दिल्ली में भी मुख्यमंत्री बनने से पहले आम आदमी पार्टी के एक नेता आए थे और आरोपों की सूची लगा दी थी। उसके बाद जब वक्त आया कि उस सूची पर वो कार्रवाई कर सकें तो उन्होंने एकदम खामोशी साध ली थी।
राजनीति को जातियों में बांटना बेहद गलत: चिराग पासवान
प्रशांत किशोर को लेकर दिए बयान के साथ चिराग पासवान ने राजद पर भी जमकर निशाना साधा। चिराग पासवान ने कहा कि ''राजनीति को जातियों में बांटना बेहद गलत हैं। हम हमेशा सभी को एक मानते हुए कार्य करते हैं, राजनीति को जातियों में बांटना हमारी सोच कभी नहीं हैं। इसके साथ ही पासवान ने अपने सहयोगी दल कि सरकार को लेकर कहा कि ''बिहार में लगातार विकास का काम हो रहा है। महिलाओं को रोजगार और आर्थिक सहयोग देने के लिए सरकार गंभीरता से योजनाएं चला रही है।''
ये भी पढ़ें:
Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव