• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

बिग बैश लीग से घुटने की चोट के कारण बाहर हुए आर. अश्विन

Ravichandran Ashwin News: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट लीग बिग बैश लीग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान आर. अश्विन ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर से करार किया था। अगले...
featured-img

Ravichandran Ashwin News: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट लीग बिग बैश लीग से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान आर. अश्विन ने बिग बैश लीग में सिडनी थंडर से करार किया था। अगले महीने से शुरू होने वाली इस लीग में अश्विन पहली बार खेलते नज़र आते, लेकिन इससे पहले ही उनके फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। अश्विन को घुटने की चोट के कारण बिग बैश लीग से बाहर होना पड़ा है।

मैं सिडनी थंडर टीम के हर मैच देखूंगा: अश्विन

अश्विन चोट के कारण इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए। उनको मौजूदगी को लेकर सिडनी थंडर टीम में बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा था। लेकिन अब अचानक उनके बाहर होने से सिडनी थंडर के फैंस को तगड़ा झटका लगा है। अश्विन ने इसको लेकर कहा कि ''फिलहाल मेरा पूरा ध्यान रिकवरी पर है ताकि मैं और मजबूती के साथ वापसी कर सकूं। सिडनी थंडर की टीम और फैंस का मैं दिल से आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इतनी गर्मजोशी से अपनाया। मैं टीम का हर मैच देखूंगा और हमारी महिला व पुरुष दोनों टीमों का हौसला बढ़ाऊंगा।"

अश्विन ने 317 विकेट हासिल किए

आर. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अचानक संन्यास का एलान कर सभी को चकित कर दिया था। उसके बाद उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास की घोषणा कर दी। लेकिन अब अश्विन बिग बैश लीग में इस सीजन में कमाल दिखाएंगे। अश्विन IPL से संन्यास लेने के बाद BCCI के सभी नियमों से मुक्त हो गए थे और विदेशी लीगों में खेलने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र थे। अश्विन ने अपने टी-20 करियर में कुल 333 टी-20 में 317 विकेट हासिल किए हैं, जबकि उन्होंने बल्ले से 1233 रनों का योगदान भी दिया है।

डेविड वॉर्नर हैं सिडनी के कप्तान

पिछले सीजन में सिडनी की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था। डेविड वार्नर की कप्तानी में सिडनी की टीम खिताब जीतने से वंचित रही थी। फाइनल मैच में मिली हार से सिडनी चैम्पियन बनने से रुक गई। लेकिन इस बार अश्विन अगर टीम में शामिल हुए तो फिर ख़ितान जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। लेकिन अब अश्विन के चोट से बाहर होने के बाद टीम को बड़ा झटका लगा है।

ये भी पढ़ें:

IND vs PAK: भारत ने फिर चटाई पाकिस्तान को धूल, 6 विकेट से दी पटखनी

एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज