न्यूज़ीलैंड ने पांचवें टी-20 में भी विंडीज टीम को हराया, सीरीज 3-1 से की अपने नाम
NZ vs WI T20 Series: न्यूज़ीलैंड ने अपनी सरजमीं पर एक और टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली। न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का गुरूवार को समापन हो गए। इस सीरीज पर मेजबान कीवी टीम ने 3-1 से कब्जा जमा लिया। टी-20 सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में न्यूज़ीलैंड ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले को न्यूज़ीलैंड ने एकतरफा अपने नाम कर लिया।
विंडीज टीम को आठ विकेट से हराया
न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की इस सीरीज का आखिरी मैच डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 18.4 ओवर में 140 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में न्यूज़ीलैंड की तरफ से जेकब डफी ने चार विकेट लिए। जबकि कीवी बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए इस मैच को 16 ओवर के पहले ही आठ विकेट से अपने नाम कर लिया।
जैकब डफी ने किया बड़ा कारनामा
इस मैच में कीवी गेंदबाज़ जैकब डफी की खतरनाक गेंदबाज़ी देखने को मिली। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज़ों के खिलाफ जैकब डफी ने जमकर कहर बरपाया। उन्होंने इस मुकाबले में 35 रन देकर चार बड़ी सफलता अर्जित की। इसके साथ ही जैकब डफी ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। अब वो न्यूज़ीलैंड की तरफ से टी-20 मैचों में सर्वाधिक बार चार विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 5 बार 4 विकेट हॉल किया है। इससे पहले टिम साउदी 4 बार ऐसा कर चुके थे।
सीरीज 3-1 से की अपने नाम
न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच यह सीरीज काफी रोमांचक रही। इस सीरीज का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। जबकि शुरुआत के चार मैचों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पहले मैच में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की। उसके बाद कीवी टीम ने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया।
ये भी पढ़ें:
वनडे सीरीज से पहले बड़ी मुसीबत में ऑस्ट्रेलिया, पांच धाकड़ खिलाड़ी टीम से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सिर्फ एक शतक दूर