कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, सूजी बेट्स 3 महीने के लिए टीम से बाहर

Update: 2025-12-22 02:24 GMT
Suzie Bates Injury: पिछले कुछ सालों में न्यूज़ीलैंड की महिला टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। लेकिन अब नए साल से पहले कीवी टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम की सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ सूजी बेट्स 3 महीने के लिए टीम से बाहर हो गई है। बता दें सूजी बेट्स क्वाड्रिसेप मांसपेशी में गंभीर चोट के कारण घरेलू समर सीजन से बाहर हो गई हैं।

फील्डिंग करते समय लगी थी चोट

बता दें सूजी बेट्स महिला क्रिकेट में इस समय सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ों में शुमार है। उनका चोटिल होने न्यूज़ीलैंड की टीम के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है। बता दें सूजी बेट्स को पिछले महीने हेलीबर्टन जॉनस्टोन शील्ड मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते समय लगी थी। इसके बाद कराए गए स्कैन में क्वाड्रिसेप टियर की पुष्टि हुई। अब उनको मैदान पर वापसी के लिए कम से कम तीन महीने का समय लग जाएगा।

वर्ल्ड कप में ख़राब रहा प्रदर्शन

बता दें कीवी बल्लेबाज़ सूजी बेट्स काफी समय से क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रही है। लेकिन इस बार विश्वकप में उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा। वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 पारियों में सिर्फ 40 रन बनाए। टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड सात मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ टेबल में छठे स्थान पर रहा। लेकिन अब बेट्स चोट के कारण क्रिकेट से तीन महीने दूर रहेगी।

सूजी बेट्स का बयान

अपनी चोट को लेकर कीवी बल्लेबाज़ ने कहा कि ''मैं इस सीजन में नहीं खेल पाने से बहुत दुखी हूं। मैं स्पार्क्स के साथ एक और सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। खासकर सुपर स्मैश का। उन्‍होंने कहा कि मैं मार्च में व्हाइट फर्न्स के साथ मैदान पर वापसी करने के लिए दृढ़ हूं। इसलिए अभी मेरा ध्यान इसी पर रहेगा।
ये भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह
Tags:    

Similar News