नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

आरजेडी पर ओवैसी ने निकाला गुस्सा!, कहा- महागठबंधन आपस में लड़ता रहा

Asaduddin Owaisi Bihar election: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। एक तरफ जहां बिहार में एनडीए की रिकॉर्ड जीत हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार में 5...
10:30 AM Nov 16, 2025 IST | Surya Soni
Asaduddin Owaisi Bihar election: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। एक तरफ जहां बिहार में एनडीए की रिकॉर्ड जीत हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार में 5...

Asaduddin Owaisi Bihar election: बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। एक तरफ जहां बिहार में एनडीए की रिकॉर्ड जीत हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार में 5 सीटों पर जीत दर्ज करके सभी को चौंका दिया है। इस चुनाव परिणाम के सामने आने के बाद कई विपक्षी नेताओं ने ओवैसी की पार्टी AIMIM वोटकटवा कहे जाने पर असदुद्दीन ओवैसी गुस्से से लाल हो गए। उन्होंने आरजेडी सहित विपक्ष के नेताओं को फटकार लगाई है।

महागठबंधन आपस में लड़ता रहा: ओवैसी

बिहार चुनाव में पांच सीट मिलने के बाद ओवैसी बड़े उत्साहित नज़र आए। लेकिन अपनी पार्टी को वोटकटवा कहे जाने को लेकर वो काफी गुस्से में भी नज़र आए। बिहार चुनाव परिणाम के बाद ओवैसी ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि ''महागठबंधन खुद कई सीटों पर आपस में लड़ता रहा। बिहार में 15 प्रतिशत मुसलमान हैं। फिर भी लॉलीपॉप की तरह टिकट बांटे जाते हैं।''

मुसलमान क्या बंधुआ मजदूर हैं?: असदुद्दीन ओवैसी

एक मीडिया इंटरव्यू में असदुद्दीन ओवैसी ने आरजेडी-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ''मुसलमान क्या बंधुआ मजदूर हैं? क्या सिर्फ वो हम (मुसलमान) हैं जिन पर बीजेपी को रोकने का जिम्मा है? विपक्ष मुसलमानों की बात करने से कतराता है। केवल AIMIM ही मुस्लिम नेतृत्व और सीमांचल की मूल समस्याओं पर बात करती है।''

AIMIM ने बिहार में जीतीं 5 सीट

AIMIM ने महागठबंधन में शामिल हुए बिना बिहार चुनाव लड़ा था। मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में खासा प्रभाव रखने वाली ओवैसी की पार्टी ने 243 सीटों में से 29 पर चुनाव लड़ा था। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार चुनाव में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पांच सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। पिछली बार बिहार में एआईएमआईएम ने चार सीट जीती थी, लेकिन बाद में उनके विधायक आरजेडी के साथ चले गए।

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव में कहां तेजस्वी यादव से हुई चूक..? 'MY' फेक्टर भी नहीं चला

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने छोड़ी राजनीति, परिवार से भी तोड़ा नाता!, जानें पूरा मामला

Tags :
AIMIM Bihar performanceAIMIM wins 5 seatsAsaduddin Owaisi Bihar electionBihar bypolls AIMIMBihar election resultsBJP RJD fight BiharOwaisi on RJDOwaisi press conferenceOwaisi statementRJD cannot stop BJPSeemanchal Politics

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article