नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बिहार की सियासत में बड़ा भूचाल, पुलिस ने अनंत सिंह को किया गिरफ्तार

Anant Singh Arrest: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लेकिन इससे पहले बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल देखने को मिला हैं। बिहार की मोकामा सीट से...
08:46 AM Nov 02, 2025 IST | Surya Soni
Anant Singh Arrest: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लेकिन इससे पहले बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल देखने को मिला हैं। बिहार की मोकामा सीट से...

Anant Singh Arrest: बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। लेकिन इससे पहले बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल देखने को मिला हैं। बिहार की मोकामा सीट से प्रत्याशी अनंत सिंह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अनंत सिंह पर हाल ही में दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप हैं।

देर रात हुई गिरफ्तारी

बता दें दुलारचंद यादव हत्याकांड मामले में मोकामा के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के उम्मीदवार और बाहुबली नेता अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार देर रात पटना पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने देर रात 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी। इस मामले में अनंत सिंह समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

चुनाव-प्रचार के दौरान हुई हिंसा

पटना ज़िले के मोकामा टाल इलाके के दुलारचंद यादव की गुरुवार को हत्या कर दी गई थी। यह घटना भदौर के बसावनचक गांव के पास जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव प्रचार के दौरान हुई। मोकामा में जनसुराज प्रत्याशी समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या से तनाव है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हृदय पर दबाव और एड़ी में गोली लगने की बात सामने आई है।

सीआईडी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी

पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने आगे कहा, "हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी। सीआईडी ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव तारीखों का एलान, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग... 14 को आएंगे नतीजे

गहलोत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बिहार चुनाव में कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर किया नियुक्त

Tags :
Anant SinghAnant Singh ArrestedBiharBihar Assembly ElectionBihar Assembly Election 2025Bihar ElectionMokamaPatnaअनंत सिंहअनंत सिंह गिरफ्तारबिहारबिहार चुनावबिहार विधानसभा चुनावबिहार विधानसभा चुनाव 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article