नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

बिहार में सबसे बड़ी पार्टी कौनसी होगी..? सट्टा बाजार का चौंकाने वाला अनुमान!...

Phalodi Satta Bazar Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। दोनों चरणों को वोटिंग होने के बाद तमाम एग्जिट पोल ने भी अपना अनुमान जनता के सामने रखा। ज्यादातर एग्जिट पोल में बिहार में...
07:29 AM Nov 13, 2025 IST | Surya Soni
Phalodi Satta Bazar Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। दोनों चरणों को वोटिंग होने के बाद तमाम एग्जिट पोल ने भी अपना अनुमान जनता के सामने रखा। ज्यादातर एग्जिट पोल में बिहार में...

Phalodi Satta Bazar Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया संपन्न हो गई है। दोनों चरणों को वोटिंग होने के बाद तमाम एग्जिट पोल ने भी अपना अनुमान जनता के सामने रखा। ज्यादातर एग्जिट पोल में बिहार में इस बार NDA का दबदबा बताया जा रहा है। एग्जिट पोल के मुताबिक एक बार फिर नीतीश कुमार बिहार के सीएम बन सकते हैं। लेकिन इस बीच मतगणना से एक दिन पहले सट्टा बाजार का चौंकाने वाला अनुमान सामने आया हैं।

बिहार में सबसे बड़ी पार्टी कौनसी होगी..?

मतगणना से एक दिन पहले फलोदी सट्टा बाजार का चौंकाने वाला अनुमान सामने आया हैं। सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक इस बार बिहार में एनडीए को 135 से 140 सीटें, जबकि महागठबंधन (MGB) को 95 से 100 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके सट्टा बाजार ने बिहार में सबसे बड़ी पार्टी को लेकर भी अपना अनुमान बताया हैं। सट्टा बाजार के मुताबिक एक बार फिर बिहार में तेजस्वी यादव की राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती हैं।

राजद सबसे बड़ी पार्टी..?

बता दें सट्टा बाजार के कई आंकड़े सामने आ रहे हैं। इसमें सबसे बड़ी पार्टी के रूप में लालू यादव की आरजेडी का अनुमान सट्टा बाजार में लगाया जा रहा हैं। सट्टा बाजार में राजद को करीब 70-75 सीटें मिलने का अनुमान हैं। जबकि बीजेपी को 65 सीटें और जेडीयू को 55 सीटें मिलने का अनुमान सट्टा मार्केट में लगाया जा रहा हैं। बता दें 243 सीटों पर हुए दो चरणों के मतदान में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पहले चरण में 65.08 फीसदी और दूसरे चरण में 68 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। दोनों को मिलाकर कुल मतदान प्रतिशत 66.91 फीसदी रहा।

हरियाणा चुनाव में गलत हो गए थे सभी आंकड़े

जब भी देश में कोई चुनाव होता हैं तो सट्टा बाजार भी गरम हो जाता हैं। देश में किसी भी तरह का सट्टा लगाने की अनुमति नहीं हैं, लेकिन फिर भी अवैध रूप से लाखों-करोड़ों का सट्टा लगता हैं। किसी चुनाव परिणाम से पहले सट्टा बाजार के अनुमान को लेकर लोगों में कुछ चर्चा होती हैं। हालांकि कई बार सट्टा बाजार के आंकड़े बिल्कुल गलत भी साबित होते हैं, हरियाणा चुनाव में भी सट्टा बाजार का अनुमान पूरी तरह गलत साबित हुए थे।

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव में कौन जीतेगा कितनी सीटें? सट्टा बाजार के हैरान कर देने वाले आंकड़े आए सामने...

Tags :
Bihar election 2025Bihar exit poll 2025BIHAR ME SABSE BADI PARTYPhalodi Satta BazarPhalodi Satta Bazar Bihar ChunavPhalodi Satta Bazar Bihar Chunav 2025Phalodi Satta Bazar Bihar Chunav SABSE BADI PARTYPhalodi Satta Bazar Bihar ELECTIONphalodi satta bazar bihar election 2025Phalodi Satta Bazar Bihar Predictionphalodi satta bazar predictionSatta Bazar Bihar ChunavSatta Bazar Bihar Chunav BHAVSatta Bazar Bihar Chunav UPDATE

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article