Bihar Exit Polls 2025: बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका!, एग्जिट पोल में किस पार्टी को कितनी सीटें?
Bihar Exit Polls 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी सीटों पर मतदान हो गया हैं। इस बार बिहार में दो चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोटिंग हुई। जिसके नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। मंगलवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी सामने आ गए हैं। सभी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। एग्जिट पोल में महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है।
ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को बंपर बढ़त
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग संपन्न होने के बाद सामने आए सभी एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। अगर एग्जिट पोल के आंकड़े सही साबित हुए तो फिर महागठबंधन को बड़ा झटका लग सकता है। कई एग्जिट पोल में एनडीए को 130-145 सीटें मिलने का अनुमान जताया है। महागठबंधन को 90-95 सीटें मिल सकती हैं। अन्य के खाते में 3-5 सीटें जा सकती हैं। एनडीए को 48 फीसदी महागठबंधन को 37 फीसदी तथा अन्य के खाते में 15 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी प्रतिक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के उपरांत केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने एक्स पर आभार व्यक्त कर बिहारवासियों के उत्साह की प्रशंसा की। साथ ही दावा किया कि बिहार एक बार फिर एनडीए को चुनने जा रहा है। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान ने यह पूरी तरह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य की जनता ने एनडीए के पक्ष में निर्णायक जनादेश दिया है।
इवीएम की निगरानी करें: तेजस्वी
विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने महागठबंधन के नेताओं-कार्यकर्ताओं को दूसरे चरण के मतदान से लेकर मतगणना तक सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ से मतगणना केंद्र तक सतर्कता बरतने की जरूरत है, क्योंकि सत्ता पक्ष और प्रशासन धांधली कर सकता है। उनके अलावा सांसद पप्पू यादव ने कहा, "एग्जिट पोल कब सही था?... आप कह रहे हैं कि वोट बढ़ा है, लेकिन बढ़ा कहां है?... मेरा मानना है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को वोट दिया है..."
ये भी पढ़ें:
बिहार में पहले चरण की वोटिंग, विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला
बिहार में बन गया सर्वाधिक मतदान का रिकॉर्ड!, पहले चरण में 64.69% हुई वोटिंग