नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Lok Sabha Election 2024 PM Modi Road Show पीएम मोदी ने भोपाल में रोड शो कर दिखाया दम, दूसरे चरण के चुनाव पर भी होगा असर

Lok Sabha Election 2024 PM Modi Road Show भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में मिश्न 400 के पार को लक्ष्य रख कर ताबड़ तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। दूसरे चरण के चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की...
09:56 AM Apr 25, 2024 IST | Ravi Ranjan
Lok Sabha Election 2024 PM Modi Road Show भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में मिश्न 400 के पार को लक्ष्य रख कर ताबड़ तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। दूसरे चरण के चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की...

Lok Sabha Election 2024 PM Modi Road Show भोपाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में मिश्न 400 के पार को लक्ष्य रख कर ताबड़ तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। दूसरे चरण के चुनाव से पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो करके पीएम ने अपनी ताकत दिखाई है। प्रधानमंत्री ने बुधवार को भोपाल में एक किलोमीटर तक रोड शो किया जिसमें हजारों लोगों ने पीएम का भव्य स्वागत किया।  खुली जीप में सवार पीएम राजभवन के पास मालवीय चौराहे से चलकर न्यू मार्केट के पास नानके चौराहे पर पहुंचे ।इसके पहले पीएम ने हरदा में एक जनसभा को संबोधित किया.

भोपाल में पीएम के रोड शो में उमड़ी भीड़

मध्य प्रदेश में दो दिन से  पीएम मोदी धुआंधार चुनाव प्रचार कर रहे हैं । बुधवार को प्रधानमंत्री ने राज्य के हरदा और सागर में जनसभाओं को संबोधित किया तो भोपाल में रोड शो कर भाजपा के लिए समर्थन मांगा। भोपाल के रोड शो में मध्य प्रदेश के  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा भी साथ-साथ चल रहे थे। हालांकि पीएम ने रोड शो के दौरान कोई भाषण नहीं दिया लेकिन उनको देखने के लिए लाखों की भीड़ सड़कों पर उतर आई। पीएम ने भाजपा का चुनाव चिन्ह दिखा कर लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील की। पीएम के साथ  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी भाजपा का चुनाव चिन्ह लोगों को दिखा रहे थे।  रोड शो में पीएम मोदी बार- बार हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार करते दिखे। पीएम को देखने के लिए उमड़ी भीड़ ने  फूल बरसा कर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया।

रोड शो में भगवा रंग के फूलों की वर्षा

पीएम मोदी भोपाल में शाम 7.00 बजे रोड शो के लिए खुली जीप में सड़कों पर उतरे । इस दौरान लोगों में जोरदार जोश और उत्साह दिखा। लोग सड़क के किनारे खड़ा होकर फूल बरसा रहे थे। सैकड़ों लोग घरों की छतों से पुष्प वर्षा करते दिखे। कई बार लोगों ने भगवा रंग की पंखुड़ियां पीएम के स्वागत में बरसाईं। खास तौर पर मालवीय नगर से नानके चौराहे तक सड़कों को भगवा रंग के तोरण द्वारों और पोस्टरों से पाट दिया गया था। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव और भोपाल के प्रत्याशी आलोक शर्मा भी भगवा रंग का गमछा उड़ाते दिखाई दिए।

यह भी पढ़े : Loksabha Election 2024 Bundi : पायलट ने मोदी और बिरला पर लगाया बड़ा आरोप, कहा - विकास के नाम पर दोनों ने जनता को ठगा

रोड शो के जरिए मतदाताओं को साधने की कोशिश

भोपाल में रोड शो के दौरान भोपाल की सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। पीएम भीड़ देख कर उत्साहित दिखे। उन्होंने लोगों को भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल का फूल दिखाकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। रोड शो लगभग सवा किलोमीटर चली । इस दूरी को तय करने में पीएम को आधा घंटा लग गया। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों किनारे पर बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। इस दौरान जगह-जगह अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया। भोपाल में रोड शो का असर आसपास के लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं पर पड़ा है ऐसा दावा किया जा रहा है। पीएम रोड शो के जरिए एक साथ कई लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के मन पर गहरा असर डालने की कोशिश की।

हरदा में पीएम की विशाल सभा

बताते चलें कि बुधवार को पीएम मोदी ने मद्य प्रदेश के सागर और बैतूल लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार किया। सागर में पीएम ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया तो बैतूल लोकसभा क्षेत्र के हरदा के एक गांव में बड़ी रैली को संबोधित किया।

पीएम ने की शिवराज सिंह की जमकर तारीफ

हरदा की सभा में पीएम मोदी ने मंच से पूर्व मुख्यमंत्री  और विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। उन्होंने लोगों से कहा कि  मैं शिवराज सिंह चौहान को अब  दिल्ली ले जाना चाहता हूं। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस धर्म के आधार पर आरक्षण देने की बात कर रही है। पीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आम जनता की संपत्ति छीन लेने की योजना बना रही है। आपकी संपत्ति लूट कर किसे दिया जाएगा यह सब जानते हैं। प्रधानमंत्री ने हरदा की सभा में लोगों से कहा कि कांग्रेस ओबीसी की सबसे बड़ी दुश्मन है। कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के लोगों का हक छीना  है। पीएम ने कहा कि  कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या कर दी और  बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर का घोर अपमान किया है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग का काउंटडाउन, घमासान के बाद थमा चुनावी शोर

Tags :
CM Mohan Yadav in PM Road ShowPM Modi Public Meeting in SagarPM Modi Rally in HardaPM Modi Road Show Bhopal

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article