तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मर्यादा समझनी चाहिए

Update: 2025-10-02 13:11 GMT
Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार राष्ट्रीय जनता दल पूरी ताकत लगा रही हैं। उनके सामने नीतीश सरकार पहले ही बड़ी चुनौती बनी हुई हैं। ऐसे में RJD में चल रही अंदरूनी कलह फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाई हैं। इसके बावजूद वो अपने भाई पर लगातार निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को नसीहत दी हैं।

समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण..: तेज प्रताप 

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा कि ''उन्हें मर्यादा समझनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे छोटे भाई हैं, उन्हें समझना चाहिए कि कौन राम है और कौन लक्ष्मण है। उनको मर्यादा देखनी चाहिए। बड़े भाई का सम्मान करना चाहिए।'' तेज प्रताप का यह बयान तेजस्वी यादव के उस आरोप के जवाब में आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि तेज प्रताप RJD में रहते हुए भी पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रत्याशी खड़े करते रहे हैं।

तेज प्रताप ने साधा निशाना

तेज प्रताप यादव ने कहा कि हम जनता के लिए हैं, हमने जनता के लिए अपना सबकुछ कुर्बान कर दिया है। इसके अलावा तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव के इर्द-गिर्द मौजूद सलाहकारों को लेकर कहा कि ''हो सकता है जयचंद लोग उनको बोल रहे होंगे। अपना बुद्धि विवेक भी लोगों को इस्तेमाल करना चाहिए।" ये भी पढ़ें: कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात Bihar Politics: बिहार में RJD पर बना संकट!, तेज प्रताप यादव महुआ सीट से लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
Tags:    

Similar News