एशिया कप के सुपर-4 में बांग्लादेश की रोमांचक जीत, श्रीलंका को 4 विकेट से हराया
Asia Cup 2025: एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। दुबई के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में बांग्लादेश ने रोमांचक जीत दर्ज करते हुए फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली। अगर मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 168 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल कर ली।