INDW vs SLW: पांचवें टी20 में श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम ने किया क्लीन स्वीप

Update: 2025-12-31 04:52 GMT
INDW vs SLW: भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो गया। श्रीलंका की महिला टीम इस सीरीज में एक भी जीत से वंचित रह गई। भारतीय टीम ने अपने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते लगातार पांचों मैच अपने नाम किए। मंगलवार को खेले गए पांचवें टी20 मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 15 रनों से हराकर सीरीज 5-0 से अपने नाम की।

कैसा रहा मैच का हाल

बता दें पांचवें टी20 में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के खोकर पर 175 रन बनाए। भारत के लिए इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। श्रीलंका के सामने इस मैच में जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य था। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। इस तरह इस मैच में भारत ने 15 रनों से जीत दर्ज की।

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

इस मुकाबले में टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। दीप्ति शर्मा अब महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन गई हैं। दीप्ति शर्मा ने 133 टी-20 मैचों में 19 की औसत से 152 विकेट लिए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट के नाम ये रिकॉर्ड था। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शट ने 123 मैचों में 151 विकेट लिए हैं।

श्रीलंका का सूपड़ा साफ

इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैच की टी20 सीरीज में श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका था, लेकिन आखिरी मुकाबले को जीतकर उसने 5-0 से इसे फिनिश किया और 7वीं बार इस फॉर्मेट में क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें:
ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज पर जमाया कब्जा, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम एलान, शुभमन गिल को नहीं मिली जगह
Tags:    

Similar News