'राफेल नाकाफी, पाक ने गिराए 5 भारतीय जहाज...मोदी पर निशाना साधते हुए ये क्या बोल गए सुब्रमण्यम स्वामी?
सुब्रमण्यम स्वामी का दावा—पाक ने गिराए 5 भारतीय जेट, राफेल नाकाफी। मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार और सेना पर चुप्पी के गंभीर आरोप।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर विवादों को जन्म देते हुए ऐसा दावा किया है जिसने सियासी और सैन्य हलकों में तूफान ला दिया है। स्वामी ने पाकिस्तान के साथ हुए हवाई संघर्ष को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि "पाकिस्तान ने भारत के 5 लड़ाकू विमान मार गिराए" और साथ ही यह भी कि "फ्रांस से खरीदे गए राफेल विमान उतने सक्षम नहीं हैं।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि "मोदी के रहते राफेल डील में हुए भ्रष्टाचार की जांच नहीं हो पाएगी।" क्या यह सच है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के सामने कमजोर पड़ गई? और क्या राफेल डील में वाकई कोई घोटाला हुआ था जिसे दबाया जा रहा है? उन्होंने यह भी कहा कि ये हमला पाकिस्तानी वायुसेना ने चीनी विमानों की मदद से किया, जो तकनीकी रूप से राफेल से बेहतर हैं। यह बयान उस समय आया है जब पहले भी पाकिस्तान ने भारतीय विमान गिराने का दावा किया था, लेकिन भारतीय वायुसेना ने इसे खारिज कर दिया था। अब सवाल यह है कि क्या स्वामी के पास कोई ठोस सबूत है या फिर यह सिर्फ एक राजनीतिक प्रहार है? हालांकि, रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि राफेल दुनिया के सबसे एडवांस्ड लड़ाकू विमानों में से एक हैं और भारत ने इन्हें खासतौर पर चीन-पाकिस्तान की डबल थ्रेट को ध्यान में रखकर खरीदा था। फिर स्वामी का यह दावा कितना सही है? क्या भारत को अपनी वायुसेना की क्षमता पर फिर से विचार करने की जरूरत है?
पाकिस्तानी स्वर अलापते हुए क्या बोले स्वामी?
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हवाई संघर्ष को लेकर अब तक सरकार और सेना का रुख स्पष्ट था कि भारत को कोई नुकसान नहीं हुआ। लेकिन स्वामी ने एक पॉडकास्ट में दावा किया कि "पाकिस्तान ने भारत के 5 जेट विमान मार गिराए।Big : BJP leader Subramaniam Swamy said that India lost 5 Aircraft in the Indo Pak clash. No one from BJP has come out to refute this statement, no one has filed any case against Swami and no one is calling him Anti National. Imagine if an opposition leader said this. pic.twitter.com/d9zvEkkOMe
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) May 30, 2025