भारत की कूटनीति के आगे झुका कोलंबिया, बयान वापस लेने पर क्या बोले शशि थरूर?
भारत की सख्त कूटनीति और थरूर की दलीलों के बाद कोलंबिया ने पाकिस्तान पर दिया बयान वापस लिया, ऑपरेशन सिंदूर बना भारत की जीत का प्रतीक।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति के शतरंज में भारत ने एक और शानदार चाल चली है। कोलंबिया ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में मारे गए आतंकियों पर जताई गई अपनी "संवेदना" वापस ले ली है, और यह भारतीय कूटनीति की बड़ी जीत मानी जा रही है। शशि थरूर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कोलंबियाई अधिकारियों को जो तथ्य दिए, उनके बाद कोलंबिया की उप विदेश मंत्री रोसा योलांडा विलाविसेनियो ने अपना पुराना बयान रद्द कर दिया। क्या यह भारत की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय पकड़ का सबूत है? या फिर पाकिस्तान की आतंकवादी छवि अब दुनिया के सामने बेनकाब हो चुकी है?
कैसे पलटी कोलंबिया के बयान की इबारत?
कोलंबिया ने जब पहली बार ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए लोगों (जिनमें अधिकतर आतंकी थे) के लिए संवेदना जताई थी, तो भारत ने तुरंत अपनी नाराजगी दर्ज कराई। शशि थरूर के नेतृत्व में एक ऑल-पार्टी डेलीगेशन ने कोलंबियाई अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें पूरा मामला समझाया। थरूर ने साफ किया कि "आतंकवादियों और निर्दोष नागरिकों में कोई समानता नहीं हो सकती।" उन्होंने कोलंबिया को यह भी याद दिलाया कि भारत ने सिर्फ अपनी सुरक्षा के लिए जवाबी कार्रवाई की थी, न कि किसी युद्ध को भड़काने के लिए। इसके बाद कोलंबिया ने अपना रुख बदलते हुए कहा कि उन्हें अब "वास्तविक तथ्यों" की जानकारी मिल गई है और उनका पिछला बयान वापस ले लिया गया है।Delightful lunch discussion with thought leaders at the Colombia Council for International Relations today. Engaging exchange of ideas on global geopolitics, India's role in Latin America, economic development opportunities for India and Colombia. Always enriching to connect with… pic.twitter.com/4IqPKz88GQ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 31, 2025