बरेली की घटना पर बोले सीएम योगी, कहा- मौलाना भूल गया कि यूपी में किसकी सरकार है
CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद बड़ा बवाल हो गया था। इसके बाद भारी संख्या में भीड़ एकत्रित होकर पोस्टर और बैनर लेकर सड़कों पर उतर आए। 'I love Muhammad’ के समर्थन में मौलाना तौकीर रजा समर्थक कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए थे। सभी अधिकारियों को ज्ञापन देने पहुंचे थे, तभी भीड़ से किसी ने पुलिस पर पथराव कर दिया। उसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर बितर किया। अब इस घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया हैं।
बरेली में मौलाना भूल गया कि शासन किसका है... ऐसा सबक सिखाएंगे कि आने वाली पीढ़ी दंगा करना भूल जाएगी... pic.twitter.com/jxVA9vNLw8
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2025
मौलाना भूल गया कि यूपी में किसकी सरकार है: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली की घटना पर कहा- "बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि यूपी शासन किसका है। वह धमकी देकर जाम लगाने की बात करता था, लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा। हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी।" उन्होंने स्पष्ट किया कि व्यवस्था को बाधित करने का कोई तरीका स्वीकार्य नहीं है। दंगे या हिंसा की कोई भी योजना अब असफल होने के लिए ही बनी है।यह वही उत्तर प्रदेश है, जो पहले बीमारू था...
दंगाइयों की आवभगत होती थी और पेशेवर अपराधी व माफियाओं के सामने सत्ता सैल्यूट करती थी... pic.twitter.com/s4lpINH29y — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2025