Bundi Road Accident: राजस्थान में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले कुछ ही दिनों में राजस्थान में सड़क हादसों में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अब एक बार फिर राजस्थान के बूंदी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें गुरूवार देर रात एक बजरी से भरा ट्रक कार पर पलट गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
मौके पर मच गई चीख-पुकार
बता दें बूंदी के सिलोर पुलिया पर एक दर्दनाक सड़क हो गया। कार में कुल पांच व्यक्ति सवार थे, जो एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बताया जा रहा हैं कि बजरी से भारत ट्रक अनियंत्रित होकर रॉन्ग साइड में जाकर कार पर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार लोग उसमें बुरी तरह फंस गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
करीब डेढ़ घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान
बता दें यह हादसा काफी भीषण था। कार में सवार पांच लोग थे, इसमें एक व्यक्ति को आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बाहर निकाल लिया गया, लेकिन चार लोग कार के भीतर फंसे रहे। क्रेन, जेसीबी और अन्य भारी उपकरणों की मदद ली गई। प्रशासन और आमजन के संयुक्त प्रयास से कार को काटकर उसमें फंसे चारों लोगों को बाहर निकाला गया। इस दौरान चारों लोगों की मौत हो गई।
हाईवे पर लंबा जाम लग गया
बता दें देर शाम को हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात पूरी तरह बाधित रहा। चारों मृतकों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बजरी से भरे डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे का कहर, आपस में टकराए कई वाहन, 4 लोगों की मौत सीकर: स्लीपर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत, 28 घायल