तेजस्वी यादव ने किया वोटर लिस्ट से नाम कटने का दावा, चुनाव आयोग ने बताया गलत
Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज़ हो गई हैं। सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इसके साथ ही चुनाव आयोग भी अभी से इसकी तैयारियों में जुट गया है। फिलहाल बिहार में वोटर लिस्ट जांच प्रक्रिया का कार्य चल रहा है। इसमें जिन लोगों का निधन हो गया या जिनके दो जगह नाम दर्ज हैं उनको ठीक किया जा रहा है। इस बीच वोटर लिस्ट की जांच प्रक्रिया ने अब बड़ा राजनीतिक मोड़ ले लिया है।
तेजस्वी यादव ने किया वोटर लिस्ट से नाम कटने का दावा
बता दें बिहार में काफी लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए हैं। इस दौरान बिहार के दिग्गज नेताओं में शुमार तेजस्वी यादव ने एक दावा किया, जिसके बाद चुनाव आयोग को उसका खंडन भी करना पड़ा। राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि चुनाव आयोग ने मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के इस दावे का खंडन करते हुए इसे गलत बताया है।चुनाव आयोग ने दिया सबूत
बता दें चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव के दावे के तुरंत बाद सबूत के साथ उनके बयान को गलत बताया है। चुनाव आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि तेजस्वी यादव का नाम मतदाता सूची से नहीं हटाया गया है, बल्कि उनका मतदान केंद्र बदला गया है। प्रारूप मतदाता सूची में उनका नाम केंद्र संख्या 204 पर क्रम संख्या 416 पर दर्ज है।तेजस्वी जी आपकी योग्यता पर मुझे ही नहीं, आपके परिवार और पूरे बिहार को भी शंका है। S.I.R ड्राफ्ट में अपना नाम खोजना आपके लिए बहुत मुश्किल लग रहा होगा। आपका नाम 416 नंबर पर ससम्मान पिताजी के साथ दर्ज है, आप देख सकते हैं।
अब तो भ्रामक और फर्जीवाड़े की दुकानदारी बंद कीजिए। राजद का… pic.twitter.com/FXJ9aB6pUd — Samrat Choudhary (@samrat4bjp) August 2, 2025