Bihar Politics: इस साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। एक बार फिर सत्ता बरक़रार रखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने चुनावी अभियान को तेज़ी दे रखी हैं। बिहार में मुस्लिम वोटर्स को साधने की तमाम दल कोशिश कर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी समारोह शामिल होने पहुंचे।
हमने काम किया है, हम पर भरोसा कीजिए: नीतीश कुमार
मदरसा बोर्ड के शताब्दी समारोह में पहुंचे नीतीश कुमार ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू-राबड़ी की सरकार के समय मुसलमानों के लिए कुछ काम नहीं हुआ था। लेकिन हमारी सरकार ने "मुसलमानों के लिए हमने काम किया है, हम पर भरोसा कीजिए।" इसके अलावा सीएम ने मंच से कहा कि ''यह बहुत गर्व की बात है कि बिहार मदरसा बोर्ड ने 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं।''
वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 1100 की गई: बिहार सीएम
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अपनी सरकार की योजनाओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर 1100 की गई है। इसके अलावा 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की योजना और 430 नई योजनाओं की मंजूरी का भी जिक्र किया।
अल्पसंख्यक वोटर्स का अहम रोल
बता दें बिहार में आने वाले विधानसभा चुनाव में कई सीटें ऐसी हैं, जहां मुस्लिम वोटर्स ही हार-जीत तय करते हैं। ऐसे में चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यक समुदाय को अपनी पार्टी के साथ जोड़कर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन इस कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के एक धड़े ने नीतीश कुमार के सामने अपनी मांगें रखीं।
बोधगया में पीएम मोदी की होगी बड़ी जनसभा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी की गयाजी के बोधगया में जनसभा से बिहार के चुनावी माहौल को नई दिशा मिलेगी। पीएम मोदी की इस जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दलों के नेता अभी से तैयारी में जुट गए हैं। बता दें पीएम मोदी बिहार की जनता को 1675 करोड़ रुपये की 30 से अधिक परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, रेल, सिंचाई, और पर्यटन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाएं भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में सियासी उठापटक के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर कही ये बात राजस्थान के झालावाड़ में बड़ा हादसा, सरकारी स्कूल की बिल्डिंग गिरने से 7 बच्चों की मौत