नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

BJP छोड़ फिर से AAP में वापस आने पर बोले पार्षद, कल रात CM केजरीवाल सपने में आए और कहा...

Aam Aadmi Party Councillor: दिल्ली के शाहबाद डेयरी से पार्षद राम चंदर ने गुरुवार को फिर से आम आदमी पार्टी में लौट आए हैं। राम चंदर 4 दिन पहले ही आप छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। राम चंदर ने...
10:12 AM Aug 30, 2024 IST | Shiwani Singh

Aam Aadmi Party Councillor: दिल्ली के शाहबाद डेयरी से पार्षद राम चंदर ने गुरुवार को फिर से आम आदमी पार्टी में लौट आए हैं। राम चंदर 4 दिन पहले ही आप छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। राम चंदर ने घर वापसी एमसीडी के वार्ड कमेटी चुनाव से पहले की है, जिसे काफी अहम माना जा रहा है। बता दें कि 4 सितंबर को 12 वार्ड समितिओं का चुनाव होना है।

क्यों की घरवापसी...

राम चंदर ने 4 दिन में ही बीजेपी छोड़ फिर से आम आदमी ज्वाइन कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घर वापसी करते हुए राम चंदर ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी का एक छोटा सा सिपाही हूं। मैंने एक गलत फैसला लिया था, लेकिन अब मैं फिर से अपने परिवार में लौट आया हूं।

राम चंदर ने कहा कि कल रात हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मेरे सपने में आए और मुझे डांटा और कहा, रामचंद्र उठो और जाओ मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, संदीप पाठक और सभी आप नेताओं से मिलो। जाओ अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिलो और काम करो।

'बीजेपी में जाना बहुत बड़ी गलती'

पार्षद राम चंदर ने कहा कि बीजेपी में जाना उनकी एक बड़ी गलती थी और वह अपनी इस गलती को सुधारना चाहते हैं।वे अब अपना पूरा जीवन आम आदमी पार्टी के साथ ही बिताएंगे। पार्षद ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने गलत निर्णय लिया था।

वहीं आप आदमी पार्टी ने दावा किया कि बीजेपी ने चंदर को कुछ दिन पहले ही धोखे से शामिल किया था, लेकिन गुरुवार को उनके आप में लौटने से बीजेपी को बड़ा झटका लगा।

ये भी पढ़ेंः Kangana Ranaut Controversy: सिमरनजीत सिंह मान का विवादित बयान, कहा-'कैसे होता है रेप कंगना से पूछिए'

मनीष सिसोदिया ने 'X' पर पोस्ट लिखा

पार्टी में राम चंदर का स्वागत करते हुए मनीष सिसोदिया ने 'X' पर पोस्ट लिखा, 'आम आदमी पार्टी के पुराने साथी, बवाना विधानसभा के पूर्व विधायक और वर्तमान पार्षद साथी रामचंद्र जी से मुलाक़ात हुई। आज वे वापस अपने आम आदमी परिवार में लौट आये हैं।

बीजेपी ने क्या कहा

बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, 'वह खुद आए और खुद चले गए। लेकिन आप द्वारा उन्हें शामिल करना उनकी हताशा को दर्शाता है।'

कौन हैं राम चंदर

बता दें कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी छोड़कर दिल्ली के 5 पार्षद बीजेपी में शामिल हुए थे। उनमें से एक पार्षद रामचंद्र ने गुरुवार शाम आम आदमी पार्टी में वापसी कर ली है। दिल्ली के रामचंद्र वार्ड नंबर 28 से पार्षद हैं। वे विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं।

4 सितंबर को होगा वार्ड समितियों का चुनाव

बता दें कि स4 सितंबर को दिल्ली के 12 वार्ड समितियों में चुनाव होने हैं। दिसंबर 2022 के चुनावों में आप ने एमसीडी चुनावों में 250 वार्डों में से 134 वार्ड जीते थे। बीजेपी और आप दोनों के सूत्रों ने कहा कि दोनों पार्टियों के नेता एक-दूसरे के पार्षदों के संपर्क में हैं और समिति चुनाव से पहले उन्हें अपने पाले में करने की कोशिश करने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः Delhi Air Quality: दिल्ली के लोगों की 12 साल घट रही है उम्र! रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

Tags :
Aam aadmi partyAAPbjpCM Arvind Kejriwalcouncillor ram chandracouncillor ram chandra return aapDelhimanish sisodiaMCD Electionram chandraram chandra join aapआम आदमी पार्टीएमसीडी चुनावदिल्लीपार्षद राम चंदरमनीष सिसोदियासीएम अरविंद केजरीवाल

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article