नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IAF : भारतीय वायु सेना ने किया पश्चिमी क्षेत्र में 29 अक्टूबर से 11 नवंबर 25 तक अभ्यास महागुजराज-25 (एमजीआर-25) का आयोजन

इस अभ्यास का उद्देश्य वायुसेना की बहु-क्षेत्रीय युद्ध तैयारी और समन्वित अभियान क्षमता को परखना था।
12:27 AM Nov 13, 2025 IST | srkauthor
इस अभ्यास का उद्देश्य वायुसेना की बहु-क्षेत्रीय युद्ध तैयारी और समन्वित अभियान क्षमता को परखना था।

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अपनी संचालन कुशलता और संयुक्त तैयारी का शानदार प्रदर्शन करते हुए पश्चिमी सेक्टर में “महागुजराज-25 (MGR-25)” नामक विशाल युद्धाभ्यास (IAF Maneuvers) 29 अक्टूबर से 11 नवंबर 2025 तक सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। इस अभ्यास का उद्देश्य वायुसेना की बहु-क्षेत्रीय युद्ध तैयारी और समन्वित अभियान क्षमता को परखना था।

अभ्यास के दौरान वायुसेना ने यह सिद्ध किया कि वह वायु अभियानों से लेकर समुद्री और वायु-स्थल मिशनों तक, हर प्रकार के अभियान को दक्षता और तत्परता के साथ अंजाम दे सकती है। सभी उपलब्ध संसाधनों और बुनियादी ढांचे के समुचित उपयोग से बहुआयामी प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए वायुसेना के लड़ाकू विमानों (Air Force Fighter Aircraft) ने हीरासर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अभियान संचालित किए।

इसके साथ ही इस युद्धाभ्यास ने रक्षा तैयारियों को प्रमाणित किया, जिसमें एकीकृत अभियान, आधुनिक तकनीकी समावेशन और फील्ड समन्वय ने बहु-आयामी युद्धक्षेत्र में प्रभावशाली भूमिका निभाई। अभ्यास ने यह भी रेखांकित किया कि भारतीय वायुसेना अपने मिशनों के लिए संपूर्ण एकीकृत दृष्टिकोण और हर परिस्थिति में तत्परता बनाए रखने की क्षमता रखती है। अभ्यास ने नागरिक और सैन्य (Indian Air Force) क्षेत्र के बीच बेहतर समन्वय और एकजुटता को भी उजागर किया। मिशन के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए नागरिक प्रशासन, लॉजिस्टिक्स और मेंटेनेंस के बीच तालमेल और टीमवर्क का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

Tags :
Air Force Fighter AircraftCivil Administrationhind firstHirasar International AirportIAFIAF ManeuversIndian Air ForceMahagujraj-25MGR-25Western Sector

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article