ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एयर चीफ मार्शल का बड़ा खुलासा, कहा- पाकिस्तान ने ही की थी...
Operation Sindoor Air chief: हाल ही में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषण के दौरान कई झूठे दावे किए थे। उसके बाद भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। अब एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए पाकिस्तान पर तंज कसा हैं। यर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि ''पाकिस्तान ने ही भारत से युद्धविराम की मांग की थी।''
उन्हें मनोहर कहानियां सुनाने दीजिए: चीफ मार्शल
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के पीएम के दावे पर एयर चीफ मार्शल ने तंज कसा। एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने कहा कि ''उन्हें "मनोहर कहानियां सुनाने दीजिए, हमने अपना काम कर दिया है।" इसके साथ ही वायुसेना प्रमुख ने चुटकी लेते हुए कहा, "अगर उन्हें लगता है कि उन्होंने हमारे 15 विमान मार गिराए हैं, तो मुझे उम्मीद है कि उन्हें इस बात का यकीन हो गया होगा और जब वे दोबारा लड़ने आएंगे, तो वे मेरे भंडार में 15 कम विमान रख देंगे।
पाकिस्तान ने ही की थी युद्धविराम की मांग: वायुसेना प्रमुख
वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए फिर दोहराया हैं कि ''10 मई को हुआ युद्धविराम इस्लामाबाद द्वारा शांति के लिए किए गए प्रयास के बाद किया गया। न कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्तक्षेप करने से सीजफायर किया गया।'' वायुसेना प्रमुख के बयान के बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा भी पूरी तरह खारिज हो गया।
पूरी दुनिया ने भारतीय सेना की ताकत देखी: एयर चीफ
इसके अलावा एयर चीफ अमर प्रीत सिंह ने कहा कि ''जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में नागरिकों पर हुए आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए ऑपेशन सिंदर चलाया गया, तब पीओके में नौ आतंकवादी शिविरों और ठिकानों को निशाना बनाकर उसे नष्ट कर दिया गया। इस दौरान पूरी दुनिया ने भारतीय सेना की ताकत देखी।''
ये भी पढ़ें:
तमिलनाडु: अभिनेता विजय की रैली में भगदड़, 39 की मौत, कई लोग गंभीर घायल
एमपी, राजस्थान में कफ सिरप पीने से 10 की मौत, जानें क्यों हो जाती है ये खतरनाक