नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली में होगी आर्टिफिशियल बारिश, सीएम रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा अपडेट

Delhi Artificial Rain: दिल्ली के लोगों के लिए वायु प्रदूषण एक बड़ी मुसीबत बना हुआ हैं। दिवाली के बाद वायु प्रदूषण ने और भी खतरनाक रूप ले लिया हैं। दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए सांस लेना भी दूभर...
06:26 AM Oct 24, 2025 IST | Surya Soni
Delhi Artificial Rain: दिल्ली के लोगों के लिए वायु प्रदूषण एक बड़ी मुसीबत बना हुआ हैं। दिवाली के बाद वायु प्रदूषण ने और भी खतरनाक रूप ले लिया हैं। दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए सांस लेना भी दूभर...

Delhi Artificial Rain: दिल्ली के लोगों के लिए वायु प्रदूषण एक बड़ी मुसीबत बना हुआ हैं। दिवाली के बाद वायु प्रदूषण ने और भी खतरनाक रूप ले लिया हैं। दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए सांस लेना भी दूभर हो गया हैं। लेकिन अब इससे निजात दिलाने के लिए दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश का सहारा लिया जाएगा। बता दें इसको लेकर तारीख का भी निर्धारण किया जा चुका हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि दिल्ली में आर्टिफिशियल बारिश (Delhi Artificial Rain) कराई जाएगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने दिया बड़ा अपडेट

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने इसको लेकर जानकारी डेट हुए बताया कि "दिल्ली में पहली बार क्लाउड सीडिंग के माध्यम से कृत्रिम वर्षा कराने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज विशेषज्ञों द्वारा बुराड़ी क्षेत्र में इसका सफल परीक्षण किया गया है। मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अक्टूबर को बादलों की उपस्थिति की संभावना जताई है। यदि परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो 29 अक्टूबर को दिल्ली पहली कृत्रिम बारिश का अनुभव करेगी।

यह पहल न सिर्फ तकनीकी दृष्टि से ऐतिहासिक है, बल्कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने का एक वैज्ञानिक तरीका भी स्थापित करने जा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि इस नवाचार के माध्यम से राजधानी की हवा को स्वच्छ और वातावरण को संतुलित बनाया जा सके। इस प्रयास को सफल बनाने में लगे हमारे कैबिनेट सहयोगी मनजिंदर सिरसा और सभी अधिकारियों को शुभकामनाएं।"

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री का बयान भी आया सामने

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा- "मैं माननीय मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद के कारण इस अनूठे प्रयास के लिए सभी अनुमतियां समय पर उपलब्ध हो गईं।'' बता दें दिल्ली सरकार के मुताबिक अगर 29 या 30 तारीख को दिल्ली के आसमान में बादल रहे, जैसा कि मौसम विभाग बात रहा है, तो 40 से 50 मिनट के समय मे दिल्ली के कई इलाकों में कृत्रिम बारिश कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें:

तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- मर्यादा समझनी चाहिए

बिहार की सियासत गरमाई, चिराग पासवान ने प्रशांत किशोर को लेकर दिया बड़ा बयान

Tags :
Artificial Rain kaise hoti haiCloud SeedingCM Rekha GuptaDelhi Artificial CloudDelhi Artificial RainDelhi Artificial Rain KABDelhi Artificial Rain KAB HOGIDelhi Artificial Rain newsDelhi Artificial Rain updatesDelhi GovernmentManjinder Singh SirsaRekha Gupta

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article