राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा बवाल, पुलिस-किसानों में झड़प, इंटरनेट बंद
Ethanol Factory Hanumangarh Protest: राजस्थान के हनुमानगढ़ में बड़ा बवाल मचा हुआ हैं। पिछले कई दिनों से हनुमानगढ़ जिले के राठी खेड़ा गांव में इथेनाल प्लांट को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहे थे। बुधवार को इसको लेकर एक महापंचायत बुलाई गई थी। जिसके दौरान किसानों ने इथेनाल प्लांट की निमार्णाधीन दीवार तोड़ते हुए जमकर उग्र प्रदर्शन किया। साथ ही करीब 10 से अधिक वाहनों में भी किसानों ने आग लगा दी है। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।
एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर विरोध-प्रदर्शन
बता दें हनुमानगड़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री बन रही हैं। इसको लेकर किसान काफी समय से इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार को टिब्बी में किसानों ने महापंचायत बुलाई थी। इस महापंचायत को लेकर पुलिस-प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर थे, लेकिन अचानक किसान उग्र हो गए। किसानों ने हनुमानगढ़ के टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री को आग के हवाले कर दिया। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर कल रात से इंटरनेट बंद कर रखा है।
पूर्व सीएम गहलोत ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
हनुमानगढ़ के टिब्बी में हुए लाठीचार्ज के बाद पूर्व सीएम गहलोत ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि ''हनुमानगढ़ के टिब्बी में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस के बल प्रयोग की कड़ी निंदा करता हूं। इस आंदोलन के दौरान किसानों की आवाज उठा रहे युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया के घायल होने का समाचार है। भाजपा सरकार को किसानों से इतनी नफरत क्यों है? किसानों की आवाज को कांग्रेस हमेशा निडरता से उठाती रहेगी।''
10 कार को किया आग के हवाले
किसानों के उग्र प्रदर्शन के बाद एथेनॉल फैक्ट्री की स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी। उग्र प्रदर्शन के दौरान किसानों ने 10 कारों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा वहां खड़ी कई बाइक्स और जेसीबी मशीन भी जलती नज़र आई। सोशल मीडिया पर कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। बता दें प्रशासन से बात न बनने पर फैक्ट्री की तरफ कूच करने के दौरान किसान उग्र हो गए।
विधायक अभिमन्यु पूनिया को लगी चोट
इस उग्र प्रदर्शन के दौरान कई लोग चोटिल हो गए। जिसमें विधायक अभिमन्यु पूनिया को भी सर में चोट लगी। विधायक अभिमन्यु पूनिया को अस्पताल ले जाया गया। किसानों-ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करके आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं। पुलिस ने हवा में रबड़ की गोलियां भी चलाई हैं। इस विरोध प्रदर्शन में कई लोग घायल हो गए, जबकि कुछ पुलिसकर्मी भी इसमें घायल हो गए। बता दें आगामी आदेश तक स्कूलों और दुकानें को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। क्षेत्र में धारा 144 लागू की गई है।
ये भी पढ़ें:
ग्वालियर में रफ़्तार का कहर, ट्रैक्टर से टकराई फॉर्च्यूनर कार, 5 की मौत
बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा,ट्रेन और मालगाड़ी में भिड़ंत, 6 लोगों की मौत