Japan Earthquake News: जापान में फिर भयंकर भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल
Japan Earthquake News: जापान में लगातार भूकंप के झटकों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ हैं। एक हफ्ते में जापान की धरती दो बार हिली हैं। जापान के उत्तर-पूर्वी आओमोरी तट पर 6.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। भूकंप के बाद एक बार फिर जापान के मौसम विभाग ने सुनामी की चेतावनी जारी की हैं और लोगों को तटीय इलाकों से दूर रहने के एडवाइजरी जारी की।
फिर भयंकर भूकंप के झटके
बता दें जापान की धरती पर भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला हैं। इससे पहले सोमवार देर रात जापान की धरती में भयंकर भूकंप आया था। उस समय भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.5 मापी गई थी। उस दिन भूकंप में कई लोग घायल भी हुए थे। इससे पहले कनाडा और अलास्का में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
इस बार 6.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप
बता दें पांच दिन में जापान में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। यह भूकंप सुबह 11:44 बजे (0244 GMT) आओमोरी प्रांत के तट पर 20 किमी की गहराई पर आया। जापान के उत्तर-पूर्वी इलाके में शुक्रवार को 6.7 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। भूकंप के तेज झटकों से जापान के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। जापान के तटीय इलाकों में इसका प्रभाव देखने को मिला है।
क्यों आते हैं भूकंप..?
भूकंप आने से कई बार बड़ी जनहानि की खबर सुनने को भी मिलती हैं। भारत सहित कई देशों में बीते सालों में कई बार भयानक भूकंप की त्रासदी देखने को मिली हैं। बता दें टेक्टोनिक प्लेटों की गति की वजह से भूकंप आते हैं। यानी प्लेटों के किनारे (फॉल्ट लाइन्स) पर तनाव जमा होने से भूकंप महसूस होता है। इसके अलावा ज्वालामुखी गतिविधि भी इसके लिए जिम्मेदार है। ज्वालामुखी विस्फोट या मैग्मा की हलचल भी भूकंप का कारण बन सकती है।
ये भी पढ़ें:
जैसलमेर बस अग्निकांड में 20 यात्रियों की मौत, पीएम मोदी ने दुख जताया
राजस्थान: जैसलमेर में बड़ा हादसा! धूं-धूं कर जल उठी बस, कई यात्री झुलसे