नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Japan Earthquake News: जापान में भयंकर भूकंप के झटके, 23 लोग हुए घायल

Japan Earthquake News: पिछले कुछ दिनों से दुनिया के कई देशों पर भूकंप का खतरा बना हुआ है। दो दिन पहले कनाडा और अलास्का में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लोग दहशत के माहौल में घरों से...
09:53 AM Dec 09, 2025 IST | Surya Soni
Japan Earthquake News: पिछले कुछ दिनों से दुनिया के कई देशों पर भूकंप का खतरा बना हुआ है। दो दिन पहले कनाडा और अलास्का में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लोग दहशत के माहौल में घरों से...

Japan Earthquake News: पिछले कुछ दिनों से दुनिया के कई देशों पर भूकंप का खतरा बना हुआ है। दो दिन पहले कनाडा और अलास्का में भयंकर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लोग दहशत के माहौल में घरों से बाहर निकल आए थे। अब सोमवार देर रात जापान की धरती में भयंकर भूकंप आया हैं। बता दें रिक्टर स्केल (Japan Earthquake News) पर भूकंप की 7.5 तीव्रता मापी गई हैं। जापान में आए इस भूकंप में कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही हैं।

भूकंप की तीव्रता 7.5 बताई

बता दें जापान भूकंप के खतरे के साथ अब सुनामी की मार भी झेल सकता हैं। भूकंप के तेज झटकों से जापान के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। जापान के तटीय इलाकों में इसका प्रभाव देखने को मिला है। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.5 आंकी गई है। अब इन इलाकों के समुद्र तट पर सुनामी का खतरा भी बना हुआ हैं। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि आओमोरी के दक्षिण में इवाते प्रान्त के कुजी बंदरगाह में 70 सेंटीमीटर तक की सुनामी मापी गई।

800 घरों में बिजली गुल

बता दें जापान में आए इस भयंकर भूकंप के झटकों से कई जगह बड़ा नुकसान भी हुआ हैं। धरती हिलने के कारण कई लोगों को चोट भी आई हैं। अधिकतर लोग गिरती हुई चीजों से घायल हुए। इसके अलावा इस समय करब जापान के 800 घरों में बिजली गुल बताई जा रही हैं। वहीं जापान में फिर भूकंप के झटकों की संभावना के चलते बुलेट ट्रैन को रोका गया हैं।

कनाडा में शनिवार को आया था भूकंप

बता दें शनिवार को आए इस भयानक भूकंप के झटकों का असर युकोन-अलास्का बॉर्डर के पास देखने को मिला। इस भूकंप को 7.0 तीव्रता का रिकॉर्ड किया, जिसकी गहराई पाँच किलोमीटर थी। फिलहाल किसी बड़े नुकसान, इमारत ढहने या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सुनामी की कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में दहशत का माहौल बन गया था।

ये भी पढ़ें:

इस मेंढक को देख उड़े वैज्ञानिकों के होश, सिर की जगह मुंह में आंखें...

चीन की सरकार ने महंगे किए कंडोम, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!

Tags :
earthquakeEarthquake in JapanJapanJapan EarthquakeJapan Earthquake hindi NewsJapan Earthquake Newsjapan earthquake todayjapan earthquake tsunami warningJapan Earthquake updatejapan earthquakesjapan newsJapan news todayjapan tsunamiMagnitude 7.5 quake in northern Japansanae takaichiWorld Hindi NewsWorld News In Hindiजापानभूकंपसुनामी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article