नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Charge Sheet Against Elvish : यूट्यूबर एल्विश यादव की बढ़ीं मुश्किलें, सांपों के जहर की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने पेश की चार्जशीट

Noida Police Presented Charge Sheet Against Elvish : नोएडा। बिग बॉस ओटीटी-2 जीतकर सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सांपों के जहर की तस्करी मामले में घिरते नजर रहे हैं। नोएडा पुलिस ने उन्हें सांपों के जहर...
08:25 PM Apr 06, 2024 IST | Vivek Chaturvedi
Noida Police Presented Charge Sheet Against Elvish : नोएडा। बिग बॉस ओटीटी-2 जीतकर सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सांपों के जहर की तस्करी मामले में घिरते नजर रहे हैं। नोएडा पुलिस ने उन्हें सांपों के जहर...

Noida Police Presented Charge Sheet Against Elvish : नोएडा। बिग बॉस ओटीटी-2 जीतकर सुर्खियों में आए यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर सांपों के जहर की तस्करी मामले में घिरते नजर रहे हैं। नोएडा पुलिस ने उन्हें सांपों के जहर की तस्करी का आरोपी मानते हुए चार्जशीट दाखिल की है। पुलिस की चार्जशीट में एल्विश यादव सहित 8 आरोपियों के नाम हैं।

1200 पन्नों की चार्जशीट

नोएडा पुलिस ने इस मामले में जो चार्जशीट पेश की है। उसमें एल्विश का जेल भेजे गए सभी सपेरों से संपर्क होना बताया गया है। वहीं आरोपी को सांपों की खरीद फरोख्त में भी शामिल बताया गया है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने 24 गवाहों के बयान दर्ज किए।

यह भी पढ़ें : Delhi Child Trafficking: नवजात बच्चों के भी लग रहे हैं दाम… दिल्ली बच्चों की तस्करी मामले में 36 घंटे का नवजात भी मिला…

5 दिन जेल में बिता चुके एल्विश

यूट्यूबर एल्विश यादव इस मामले में 5 दिन जेल में बिता चुके हैं। एल्विश को सांपों के जहर की तस्करी मामले में नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को गिरफ्तार किया था। तब उन पर रेव पार्टियों में सांपों के जहर की तस्करी के आरोप लगे थे। एल्विश को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। लेकिन 5 दिन बाद ही एल्विश को जमानत मिल गई थी।

यह भी पढ़ें : Alexa Saved Nikita: निकिता ने कैसे बचाई मासूम की जान! एलेक्सा ने कैसे की मदद…

चार्जशीट के बाद बढ़ेंगी मुश्किलें

यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर नवंबर में दर्ज हुई थी। इसके बाद इस मामले में 5 सपेरों के साथ 8 लोग गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने एल्विश के खिलाफ पेश की गई चार्जशीट में जयपुर लैब से स्नैक वेनम की पुष्टि वाली रिपोर्ट भी शामिल की है। इसके अलावा इस मामले में कॉल डिटेल्स, वीडियो सहित अन्य सबूत भी पेश किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : Parenting Tips: बिना डांट और गुस्सा के 2 से 7 साल के बच्चों को ऐसे सिखाएं डिसिप्लिन में रहना, अपनाएं ये टिप्स

Tags :
charge sheet against elvish yadavcrimeElvish YadavElvish Yadav on Snake Venom CaseNoida Police

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article