अब पड़ेगी भीषण ठंड!, इन राज्यों में शीतलहर के साथ कोहरे का रहेगा 'डबल अटैक'

Update: 2025-12-27 06:07 GMT
Weather Update Today: देश के ज्यादातर हिस्सों में इस समय सर्दी का सितम देखने को मिल रहा हैं। दिसंबर महीने के आखिर में ठंड का प्रकोप काफी हद तक बढ़ा हुआ हैं। अब नए साल की शुरुआत में कई राज्यों में भीषण ठंड का असर देखने को मिलेगा। इसके साथ घने कोहरे के चलते सर्दी के डबल अटैक से लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बिहार में अगले तीन दिन कोहरा और सर्द पछुआ हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ सकती है।

घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड, घना कोहरा और शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में नए साल तक ठंड-कोहरे से राहत नहीं मिलने की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और बिहार में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 31 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। ऐसे में पहाड़ी इलाकों में होने वाली इस बर्फ़बारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा।

राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा

राजस्थान में कड़ाके की ठंड से लोगों को परेशानी हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट देखने को मिली हैं। ठंड के बढ़ते प्रकोप के साथ घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को काफी समस्या हो रही हैं। । पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में ठंडी हवाओं से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। इसके साथ ही घने कोहरे के कारण यातायात पर भी काफी प्रभाव पड़ा है।
ये भी पढ़ें:
चक्रवात 'डिटवाह' का बना खतरा, इन राज्यों में बारिश की संभावना कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट
Tags:    

Similar News