Aaj ka mausam: उत्तर भारत में ठंड का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले दो दिनों से शीतलहर और कोहरे के डबल अटैक से जनजीवन प्रभावित हुआ है। कोहरे का सबसे अधिक असर राजस्थान, पंजाब, यूपी, बिहार समेत कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। अब अगले कुछ दिनों के के लिए मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की है।
रेल और हवाई यातायात हुआ प्रभावित
बता दें पिछले दो दिनों से देश के कई राज्यों में कोहरे और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिला है। मैदानी राज्यों में सुबह और रात के समय घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है। जिसके कारण दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है। घने कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, विजिबिलिटी कम होने से हवाई और रेल सेवा प्रभावित हुई है। दिल्ली से कई फ्लाइट्स भी कोहरे के कारण रद्द की गई है।
अगले कुछ दिनों में बढ़ेगा सर्दी का सितम
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा और शीतलहर चलती रहेगी। दिल्ली के लिए ठंड और कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फ़बारी से मैदानी इलाकों में शीतलहर ने ठंड बढ़ा दी है।
राजस्थान में घना कोहरा और शीतलहर
राजस्थान के ज्यादातार जिलों में सर्दी का काफी असर दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 22 से 24 दिसंबर तक अलवर, भरतपुर, धौलपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर समेत उत्तरी और पूर्वी जिलों में 'घना कोहरा' छाए रहने की संभावना है। उत्तरी हवाओं के सक्रिय होने के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की दोबारा गिरावट आएगी, जिससे ठिठुरन फिर बढ़ जाएगी।
ये भी पढ़ें: चक्रवात 'डिटवाह' का बना खतरा, इन राज्यों में बारिश की संभावना कई राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान 'मोंथा' का असर, IMD ने जारी किया अलर्ट