रात को मिलने लगे ये संकेत तो समझो खराब होने लगी है किडनी, न करें नजरअंदाज
किडनी खराब होने पर शरीर रात को कुछ संकेत देता है, जिन पर ध्यान दिया जाए तो समय रहते किडनी को ठीक किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं।
किडनी शरीर के अहम अंगों में से एक है, जिसका काम शरीर के अपशिष्ट पदार्थों को छानकर बाहर निकालने का का होता है। दरअसल, यह खून को फिल्टर कर टॉक्सिन्स को शरीर से बाहर निकालने का काम करती है। साथ ही बॉडी में पानी और इलेक्ट्रोलाइट का बैलेंस बनाए रखती है, जिससे शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है। हालांकि, अगर किडनी खराब हो जाए, तो इससे पूरा शरीर प्रभावित होता है। ऐसे में किडनी का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। किडनी खराब होने केकुछ प्री सिम्प्टम्स होते हैं, जिन पर ध्यान दिया जाए तो किडनी को फेल होने से रोका जा सकता है। आइए आपको इन संकेतों के बारे में बताते हैं।