Aravalli Dispute: अरावली विवाद को बढ़ते देख खुद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया हैं। इसको लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने अरावली आदेश पर स्टे लगा दिया है। इसको लेकर अब अगली सुनवाई 21 जनवरी को होगी। कोर्ट ने चिंता जताई कि अरावली रेंज की परिभाषा सही तरीके से होनी चाहिए वरना पर्यावरण को नुकसान हो सकता है।
21 जनवरी को अगली सुनवाई
पिछले कुछ दिनों से कई राज्यों में कोर्ट के अरावली आदेश पर विरोध किया जा रहा था। इस बढ़ते विरोध को देखते हुए खुद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया हैं। आज सुप्रीम कोर्ट ने अरावली की 100 मीटर ऊंचाई वाली परिभाषा पर 20 नवंबर के अपने आदेश को स्थगित कर दिया। नई विशेषज्ञ समिति गठित होगी और अगली सुनवाई 21 जनवरी 2026 को होगी।जनता के संघर्ष की बड़ी जीत: टीकाराम जूली
सुप्रीम कोर्ट के स्टे के बाद राजस्थान कांग्रेस के नेता टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ''जनता के संघर्ष की बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट का आभार। आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली को लेकर दिए गए 20 नवंबर के फैसले पर रोक लगाने का आदेश स्वागत योग्य है। यह आदेश उन सभी लोगों की जीत के जैसा है जो पिछले एक महीने से इस हेतु संघर्षरत थे। हम आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में सुप्रीम कोर्ट से अरावली को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिए ऐतिहासिक निर्णय आएगा।''जनता के संघर्ष की बड़ी जीत, सुप्रीम कोर्ट का आभार। आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरावली को लेकर दिए गए 20 नवंबर के फैसले पर रोक लगाने का आदेश स्वागत योग्य है। यह आदेश उन सभी लोगों की जीत के जैसा है जो पिछले एक महीने से इस हेतु संघर्षरत थे। हम आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में…
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) December 29, 2025