सहारनपुर: सड़क पर काल बनकर दौड़ा डंपर, एक ही परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Update: 2025-11-28 08:50 GMT
Saharanpur Road Accident: भारत में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान के जैसलमेर के बाद जयपुर में कुछ ही दिनों भयानक सड़क हादसे देखने को मिले। अब उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur road accident) में भीषण सड़क हादसा हो गया। देहरादून हाईवे पर हुए इस हादसे में कार के ऊपर एक अनियंत्रित ट्रक पलट गया। इसमें 7 लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

एक परिवार के 7 लोगों की दर्दनाक मौत

सहारनपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे में मृतक गांव सैयद माजरा के बताए जा रहे हैं। गांव से बाहर निकलते ही तेज रफ्तार डंपर अचानक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी। हर तरफ चीख पुकार मच गई और पूरे गांव में मातम पसर गया। इस हादसे में एक ही परिवार के 7 सदस्यों की मौत उस समय हो गई।

सड़क पर लंबा जाम लग गया

सहारनपुर के थाना गागराडीह क्षेत्र में यह भयानक सड़क हादसा हुआ है। गाड़ी बुरी तरह पिचक गई थी। हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना के बाद भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य शुरू करवाया। पुलिस जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त कार और डंपर को हटवाया। ट्रक के नीचे से उसे निकालने के लिए क्रेन लगाना पड़ा। हादसे में एक राहगीर भी इसकी चपेट में आ गया जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

मुख्यमंत्री योगी ने व्यक्त की संवेदना

सहारनपुर में हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों में तेजी लाई जाए और घायलों को हर संभव चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाए। ये भी पढ़ें: ग्वालियर में रफ़्तार का कहर, ट्रैक्टर से टकराई फॉर्च्यूनर कार, 5 की मौत दिल्ली: लाल किले के पास भीषण धमाका, 8 लोगों की मौत, 30 से ज्यादा गाड़ियां जलीं
Tags:    

Similar News